कोरिया

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर बरसे जनप्रतिनिधि
18-Jul-2021 9:32 AM
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर बरसे जनप्रतिनिधि

कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 17 जुलाई।
बढ़ती महंगाई के विरोध में 14 जुलाई को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, सभापति गायत्री बिरहा, जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, शंकर रॉव महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता सिंह सहित नगर निगम के समस्त एमआईसी पार्षद निर्वाचित पार्षद एवं मनोनीत पार्षद की उपस्थिति में विशाल साईकल रैली निकल कर बढ़ते पैट्रोल डीजल एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया। 

आम सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा कि देश को करोना की मार के बाद दिनों-दिन बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस वृद्धि पर लगाम लगाकर जनता को राहत दी जाए। 

विधायक जायसवाल ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि आज केंद्र सरकार रसोई गैस,डीजल, पेट्रोल में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर पूरा देश परेशान है।  केंद्र की मोदी सरकार अपने छ: से सात वर्षो के कार्यकाल में एक भी बड़ी योजना को बताये जो उसने किया हो केवल समाप्ति की योजना ही बनाई और कुछ नही किया आने वाले आगामी चुनाव में हम सभी को इस बात का प्रण लेना है कि इस सरकार को जड़ से उखाड़ कर बहार का रास्ता दिखाया जाए । 

आम सभा को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप सहित और भी वक्ताओं ने संबोधित किया और अपने अपने तर्क पर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध जम कर हल्ला बोला । कांग्रेसियों ने आम सभा के पहले विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप के आह्वान पर बड़ाबाजार पैट्रोल पंप से साईकल रैली निकलते हुए महंगाई डायन के गाने पर केंद्र सरकार को जम कर कोषा और साईकल चलाते हुए बड़ा बाजार बस स्टेंड चौक में पहुच कर मुख्य मार्ग पर अपना उग्र विरोध जताते हुए देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में नियंत्रण करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओपी प्रीतम,मुक्तेश्वर कुशवाहा, मंजीत सिंह, गुरु मेल सिंह, प्रदीप प्रधान,युवा नेता वाचस्पति दुबे, राजा मुखर्जी, सोहन खटीक, सयुक्त महामंत्री अनिल कुमार.संगठन सचिव मो इमरान, एल्डरमैन उमा शंकर अलगमकर, दिनेश यादव, बलदेव दास, साबिर खान, सन्नी चौथा, पार्षद अजय बघेल, संदीप सोनवानी, सुनील कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता,राहुल भाई पटेल, हैप्पी बधावन, राम प्यारे चौहान, दिनेश दुबे, सहित महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयुआई के समस्थ पदाधिकारी कार्यकर्त्ता के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय शहर वासी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news