रायगढ़

धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में लाखों की गड़बड़ी
18-Jul-2021 2:31 PM
 धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में लाखों की गड़बड़ी

समिति अध्यक्ष व सदस्यों पर एफआईआर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
 रायगढ़, 18 जुलाई।
जिले के धरमजयगढ़ में धान उपार्जन केन्द्र में हुई गड़बड़ी की शिकायत पर खडग़ांव समिति प्रबंधक सहित सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस समिति पर लाखों रूपये की गड़बड़ी की शिकायत अपेक्स बैंक द्वारा की गई थी।

पुलिस के अनुसार थाना धरमजयगढ़ में अपेक्स बैंक धरमजयगढ़ के पर्यवेक्षक के एस चन्द्रा द्वारा 16 जुलाई को कार्यालय कलेक्टर (खा़द्य शाखा) रायगढ़ के कार्यालयीन पत्र क्रमांक/609/खाद्य/2021 रायगढ़ दिनांक 14 जुलाई के द्वारा धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में बरती गई अनियमितता के संबंध में प्रतिवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसके अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020 - 21 में धान उपार्जन के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खडग़ांव पं. क्र. 180 के द्वारा खरीदी नीति वर्ष 2021-21 के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। 

इसकी जांच संयुक्त जांच दल द्वारा किया गया है। धान उपार्जन केन्द्र खडग़ांव में 2241.00 च्ंि. धान की कमी पाई गई है, जिसकी राशि (प्रति च्ंि. 2500/-) के मान से राशि - 56,02,500 रूपये तथा बारदाना - 14,766 नग कमी की राशि 2,21,490 रूपये इस प्रकार कुल 58,23,990 रूपये (अन्ठावन लाख तेईस हजार नौ सौ नब्बे रूपये) की अनियमितता पायी गई है। जिसके लिये समिति के अध्यक्ष रवि नारायण राठिया, समिति प्रबंधक/फड प्रभारी कृपाराम राठिया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अनिल कुमार राठिया, बारदाना प्रभारी कुलदीप कुमार राठिया सहित संचालक मण्डल के सभी सदस्य संयुक्त रूप से जिम्मेदार पाये गये हैं। थाना धरमजयगढ़ में समिति अध्यक्ष व अन्य के विरूद्ध धारा 409,34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news