कोरिया

15 वर्षों तक पूर्व सरकार ने किया गरीब आदिवासियों के साथ छलावा-कमरो
18-Jul-2021 5:56 PM
15 वर्षों तक पूर्व सरकार ने किया गरीब आदिवासियों के साथ छलावा-कमरो

छत्तीसगढ़ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 18 जुलाई।
सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो की मंशानुरूप एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शनिवार को भरतपुर विकासखण्ड में निवासरत बैगा, चेरवा, गोड़ एवं पंडो जाति के अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्रहियों एवं स्कूली छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने शिविर लगाया गया।

शिविर में ग्राम पंचायत रामगढ़, मोहनटोला, म_ा, लाखनटोला, जोलगी, तोजा, नगरी, तरतोरा, बलौदा, गिरवानी, तोजी, पोट्टाझोरखी, मटिया, आरा निवासी ग्रामीणों का जाति प्रमाण सरल प्रक्रिया से बनाकर प्रदान किया जाएगा। इसके पूर्व ग्राम पंचायत चुटकी में 338, देवगढ़ 876, माड़ीसरई 658, जनकपुर 1 हजार 997, घघरा 970, कंजिया 884 सहित 86 ग्रामों के कुल 5 हजार 723 आवेदन पत्र जाति प्रमाण पत्र शिविर में प्राप्त हुए। 

रामगढ़ में शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनांतर्गत विशेष रूप से बैगा व चेरवा, पंडो परिवार के हितग्रहियों को जाति प्रमाण पत्र के साथ समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर विधायक ने आमजनों से रूबरू होकर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।

शिविर में कोविड-19 एवं अन्य बीमारियों की जांच कर दवा का वितरण किया गया। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद, बीज वितरण, श्रमिक पंजीयन, सीड किट वितरण कर राजीव गांधी किसान योजना फार्म वितरण व परीक्षण कार्यवाही की गई। शिविर में विधायक ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 वर्षों में पूर्व सरकार इस दिशा में कोई पहल नहीं की थी, सिर्फ आदिवासियों गरीबों के साथ छलावा किया था। वर्तमान की भूपेश बघेल की सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जिसमें ग्रामीणों किसानों को लाभ मिलेगा। कोरोना काल में सरकार ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी। वनांचल क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा का विस्तार किया। विधायक ने आमजनों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने कोविड नियमों का पालन करने के साथ टीकाकरण महाअभियान में सहभागिता निभाने अपील की। 

शिविर के दौरान विधायक ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत सहायक आयुक्त कार्यालय बैकुंठपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 स्व. दीपक कुमार श्रीवास्तव की कोरोना से हुई मौत के बाद उनकी पत्नी प्रीति श्रीवास्तव को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपा। शिविर पश्चात विधायक गुलाब कमरो पंच बालकरण बैगा के आग्रह पर उनके निवास जाकर भोजन कर परिवार संग कुछ पल बिताकर बालकरन के बेटियों की मंशानुरूप उन्हें बेहतर शिक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं विधायक ने ग्राम पंचायत कुदरा में सडक़ दुर्घटना में दो मासूमों की मौत पर परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक संवदेना व्यक्त कर मासूमों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा शोक-संतप्त परिवार को ढाढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष राजकुमारी बैगा, विधायक प्रातिनिधि अवधेश सिंह, तहसीलदार अशोक सिंह, सीईओ डॉ. टीडी मरकाम, रामगढ़ सरपंच लल्ली बाई, तोजा सरपंच समर बहादुर सिंह, लाखनटोला सरपंच रविन्द्र कुमार बैगा, म_ा सरपंच सुकवरिया, मोहनटोला सरपंच राजकुमारी सिंह, जोलगी सरपंच अमृतलाल बैगा, विनीत सिंह, बृजेश शर्मा, रामफल बैगा, राजेन्द्र सिंह, बीरेंद्र बैगा, दद्दू यादव, रामकृपाल केंवट, गोल्डी सिंह, आनन्द राय, सुनील राय, वीरभान सिंह, नगीना साहू, विधायक निज सहायक सगीर खान, जिला प्रातिनिधि रंजीत सिंह सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news