बिलासपुर

मांगों को लेकर चर्चा, आंदोलन की बनी रणनीति
18-Jul-2021 6:11 PM
मांगों को लेकर चर्चा, आंदोलन की बनी रणनीति

अजजा अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवक विकास संघ की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा ), 18 जुलाई।
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी शासकीय सेवक विकास संघ ब्लाक ईकाई कोटा का  गोंडवाना भवन कोटा में पदोन्नति में आरक्षण बहाली हेतु प्रांतीय संघ के आह्वान पर जिलाध्यक्ष श्री राम चंद्र ध्रुव के  मुख्य आतिथ्य एवं भरत लाल मार्को प्रांतीय सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे चौथे चरण के आंदोलन 26 जुलाई को विधान सभा घेराव बुड़ा तालाब धरना स्थल में इक_ा होकर रायपुर से विधान सभा तक विराट रैली प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन के तृतीय  चरण में सरकार द्वारा हमारी जायज मांगो को अनसुना करने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति के अधिकारी कर्मचारियों को चौथे चरण के आंदोलन में सडक़ की लड़ाई लडऩे बाध्य होना पड़ रहा है। 

अत: समस्त अनुसूचित जनजाति के अधिकारी कर्मचारीयों से अपील किया गया कि 26 जुलाई को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के साथ हो रहे शोषण अन्याय अत्याचार के खिलाफ आंदोलन में सम्मिलित हो कर सामाजिक एकजुटता का परिचय देते हुए भागीदारी सुनुष्चित करें। 

मुख्य अतिथि राम चन्द्र धु्रव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए अपील किया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये संघ के प्रांतीय खाते मे कम से कम एक दिन का वेतन अंशदान करने की अपील किया तथा संघ के चौथे चरण के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने आह्वान किया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा ब्लाक के अध्यक्ष गोपाल सिंह धु्रव ने की। बैठक में शिवरतन सिंह करसायल जिला उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार ध्रुव  ब्लाक उपाध्यक्ष, सावन सिंह ध्रुव, कुंज राम ध्रुव कोषाध्यक्ष, राय सिंह खुसरो , नन्द सिंह राज ,गेंद राम कमरो, श्रवण सिंह ध्रुव श्यामू सिंह मरकाम, कन्हाई सिंह कंवर, एकादशी पोर्ते ,नवल सिंह पैकरा,  कौशल मसराम ,सुजीत पैकरा , सहित कोटा के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक का  संचालन बाबूलाल लाल जगत ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news