धमतरी

छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के खिलाफ विद्यार्थियों ने घेरा महाविद्यालय
18-Jul-2021 7:06 PM
छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के खिलाफ  विद्यार्थियों ने घेरा महाविद्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जुलाई। 
छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ी को लेकर वंदे मातरम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने  महाविद्यालय का घेराव कर छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की। 
छात्र तुलेश, आशुतोष, रागिनी त्रिलोक, वैष्णवी आदि ने बताया कि वंदे मातरम महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनके द्वारा प्रवेश शुल्क में प्राप्त की जा रही संपूर्ण राशि18000 शासन द्वारा छात्रवृत्ति के रूप में पीजीडीसीए के विद्यार्थियों को हर वर्ष प्रदान की जाती है, लेकिन इस वर्ष पीजीडीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों को केवल 5000 की छात्रवृत्ति शासन की ओर से प्रदान की गई है। विद्यार्थियों ने जब शासन के समक्ष इस बात को प्रस्तुत किया तो शासन ने 2013 में बनाए गए नियमों का हवाला दिया।

बताया गया कि इस विषय पर अब कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा सकता है। शासन की ओर से सन्तोष जनक जवाब नहीँ मिलने पर विद्यार्थी आक्रोशित हो गए। उन्होंने वंदे मातरम कॉलेज का घेराव कर दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि हमने महाविद्यालय के कर्मचारियों के आश्वासन पर अपनी संपूर्ण प्रवेश शुल्क 18000 का भुगतान किया है। ऐसे में अब शेष छात्रवृत्ति को दिया जाना चाहिए। या तो कॉलेज प्रशासन के द्वारा शासन के समक्ष संपूर्ण छात्रवृत्ति के विषय को लेकर महाविद्यालय द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए। अन्यथा कॉलेज प्रशासन अपने प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती कर हमारी समस्या का समाधान करें।

उधर वंदे मातरम महाविद्यालय के प्राचार्य राठी ने घेराव के बाद विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि विद्यार्थियों की मांग को महाविद्यालय के समिति के पास प्रत्यक्ष रुप से रखा जाएगा। इस पर जो भी निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा उससे विद्यार्थियों को 7 दिन के अंदर अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि शासन-प्रशासन को छात्रवृत्ति को लेकर विद्यार्थियों के समस्या से अवगत कराया जाएगा एवं जो भी निर्णय शासन प्रशासन द्वारा इस विषय पर लिया जाएगा। उससे भी विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा।

मौके पर सोमी,रीना गुलशन, दीपक, ज्योति, जुगल किशोर, गोविंदा, राजनंदनी, सोनिया, लीना समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news