धमतरी

देवपुर डोंगेश्वर धाम में विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
18-Jul-2021 7:12 PM
देवपुर डोंगेश्वर धाम में विधायक ने किया  निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 जुलाई।
  डोंगेश्वर धाम ग्राम देवपुर में संत कबीर सेवा संस्थान में वाचनालय भवन एवं हाई स्कूल में अहाता निर्माण का भूमिपूजन का कार्यक्रम संतों के सानिध्य एवं ग्रामीणजनों कि उपस्थित में रंजना डीपेंद्र साहू विधायक धमतरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। संरक्षण चेतन यदु सरपंच देवपुर, अध्यक्षता अवनेद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी ने किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर गोपाल साहू जनपद सदस्य, हेमंत चंद्राकर भोथली मंडल अध्यक्ष, मिश्री लाल पटेल मंडल महामंत्री, ममता सिन्हा, उपस्थित रहे। 

ग्रामवासी चंद्रसेन यदु पंच, अमर सिंह पंच, दुलेश्वरी पंच, परमेश्वरी पंच, लक्ष्मीबाई पंच, प्रतिमा पंच, संत कोमल साहेब, सोधकर साहेब, मनिदास, रामसेवक, मोहन नंदिनी पांडे सरपंच ढीमर टिकुर, गणराज सिन्हा सरपंच नवागांव, उजेंद्र साहू, प्यारे लाल यदु, गजानन साहू, गिरधारी लाल, रोशन साहू, रेमन दास साहू, रेवाराम निषाद, डॉ.रामकृष्ण साहू, डॉ.दिनेश साहू, डॉ.टिकेश्वर साहू, विमला साहू, सुलोचना साहू, गजेंद्र साहू, पूर्णानंद साहू, यसलाल साहू, खोरबाहरा निषाद, कन्हैया सोनी, कमल यादव, यशवंत धु्रव, शेषनारायण देवांगन उत्तम देवांगन, रामगोपाल देवांगन दयाराम देवांगन, नंदघरूखा साहू, त्रिलोचन दास, निर्मल दास, पूरण निषाद आदि उपस्थित रहे। 

ग्रामवासियों में खुशियों की लहर के साथ विधायक एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत देवपुर निरंतर विकास करते हुए मॉडल ग्राम के रूप में विकसित हो रहा है। जहां पर शैक्षणिक, स्वास्थ, प्राकृतिक, स्वच्छ, सुसंस्कृत, आध्यात्मिक, सामाजिक, भौतिक, सांस्कृतिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच व समस्त ग्रामवासी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news