कवर्धा

मोतीमपुर में 90 फीसदी को टीके
18-Jul-2021 7:18 PM
मोतीमपुर में 90 फीसदी को टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जुलाई।
विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मिनीमिनीया मैदान के आश्रित ग्राम मोतीमपुर में शनिवार को सवेरे से टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। लोग टीका लगवाने के लिए लम्बी लाइन लगाकर खड़े थे । टीका करण की व्यवस्था में ग्राम के रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन भी लगे हुए थे। 
स्वास्थ्य कार्यकर्ता शैलेंद्र त्रिवेदी और लक्ष्मी साहू ने बताया कि पहले इन्हीं सेंटरों में वैक्सीनेशन के पहले दौर में गांव के लोग बमुश्किल टीका लगवाने के लिए आते थे,लोगों को काफी समझा बुझाकर वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं कर पाते थे।

गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर गुजरने के बाद लोगों में खुद भी जागरूकता आई। दूसरे  दौर में विकासखंड क्षेत्र में काफी लोगों ने संक्रमित हुए थे। अप्रैल माह में तो कोरोना संक्रमण से रिकार्ड लोगों की जान गई थी, पड़ोस के ग्रामपंचायत राजा नवा गांव में भी काफी संख्या में लोगों की जानें गई थी। इस तरह पूरे क्षेत्र में कोरोना के दूसरे दौर में लोगों की काफी जाने गई थी। जिसके चलते सेकंड दौर के वैक्सीनेशन  में  शुरुआती दौर में लोग टीका लगाने में कम रुचि ले रहे थे, लेकिन सभी विभागों के द्वारा मिलकर किए गए कार्य व मेहनत से जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात लोगों की सोच में  आश्चर्यजनक रूप से बदलाव आया और लोग काफी संख्या में टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में टीकाकरण के लिए पर्याप्त खुराक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सौरभ तिवारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध जिन किसी को भी कोरोना की वैक्सीन लेने में परेशानी हो रही हो या उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहा, तो वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर टीकाकरण का लाभ ले सकते हैं। टीकाकरण की प्रगति के बारे में और अधिक जानकारी देते श्री तिवारी ने बताया कि टीकाकरण के पहले दौर  की अपेक्षा दूसरे दौर में इसको अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विकासखंड के सभी 7 सेक्टरों में टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news