सरगुजा

सरगुजा में झमाझम बारिश, किसानों ने ली राहत की सांस
18-Jul-2021 8:15 PM
सरगुजा में झमाझम बारिश, किसानों ने ली राहत की सांस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 18 जुलाई। उत्तर छत्तीसगढ़ में लगभग 20 दिनों से लगा मानसून ब्रेक आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित बलरामपुर, सूरजपुर व सरगुजा में झमाझम बारिश हुई।

मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य झारखंड के डाल्टेनगंज में मानसून द्रोणिका के पहुंचने के असर से अंबिकापुर सहित सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश हो रही है। आगामी 21 जुलाई तक द्रोणीका उत्तर छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा जिसके बाद मानसून अपनी रफ्तार पकड़ लेगा। अंबिकापुर में दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई जिसके कारण शहर तरबतर हो गया देर शाम तक बूंदाबांदी का दौर जारी था।

रविवार को 12 बजे से सरगुजा में बारिश होने का दौर जारी है। बारिश से सबसे बड़ी राहत किसानों को मिली है। जेठ व आषाढ़ माह के शुरुआती सप्ताह में अच्छी बारिश होने से किसानों ने धान की नर्सरी तो तैयार कर ली थी लेकिन 28 जून के बाद बारिश होना बंद हो गया था जिसके कारण किसान धान रोपाई को लेकर काफी चिंतित थे। पड़ोसी राज्य झारखंड में सक्रिय द्रोणिका के असर से बारिश के कारण किसानों ने काफी राहत महसूस की है तो वहीं एक-दो दिनों में मानसून की और अच्छी रफ्तार पकडऩे से किसानों की चिंता पूरी तरह से दूर हो जाएगी।

मौसम जानकार एम एम भट्ट ने बताया कि मानसून द्रोणिका का पश्चिमी सिरा अपने सामान्य स्थिति पर रहते हुए बीकानेर, रोहतक और सुल्तानपुर से समुद्र तल से 0.9 किमी तक विस्तृत हो कर गुजर रहा है जबकि इसका पूर्वी सिरा हिमालय की तराई में पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका के 19 जुलाई को अपने सामान्य स्थिति के नजदीक आने की संभावना है।

इस समय दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश तथा उसके नजदीकी आसमान पर दक्षिण- पश्चिम की ओर झुकाव के साथ 1.5 से 4.5 किमी की ऊंचाई तक एक चक्रवाती घेरा तथा उत्तरी अरब सागर से तटीय दक्षिणी आंध्रप्रदेश तक पूर्व से पश्चिम की ओर एक द्रोणिका भी सक्रिय है।

इस समय पड़ोसी राज्य डालटेनगंज के ऊपर बने द्रोणिका के कारण सर छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है।इन कारकों के साथ ही पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में 21 जुलाई को एक नया कम वायुदाब का क्षेत्र विकसित होने की ओर अग्रसर है जो मानसून को गति देने में सहायक होगा।

उत्तरी छत्तीसगढ़ में उपरोक्त मौसमी कारकों का अनुकूल प्रभाव की संभावना है। बादलों का घनत्व बढऩे और मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने से प्रथम चरण के प्रभावी मानसून के बाद इसमें आयी रुकावट के दूर होने और एक्टिव मानसून की अनुकूल परिस्थिति बनने की संभावना है। आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी संभाग मे अच्छी बारिश होने की संभावना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news