कोण्डागांव

सिविक एक्शन कार्यक्रम, बांटे सामान
18-Jul-2021 9:10 PM
सिविक एक्शन कार्यक्रम, बांटे सामान

कोण्डागांव, 18 जुलाई। कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अमित पटेल व उपनिरीक्षक रामजी तरमे थाना प्रभारी केशकाल, थाना बल के साथ 17 जुलाई को थाना केशकाल क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्राम होनहेड़ में पहाड़ी रास्ता से पैदल पहुंचकर सिविक एक्शन कार्यक्रम कर ग्रामीणों को पुलिस अधिक्षक कोण्डागाव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को खेल सामग्री, क्रिकेट कीट, फूटबाल, जूता, पेन कापी आदि वितरण किया गया। ग्रमीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन, रोड़ निर्माण की मांग की गई एंव बैंक संबंधी समस्या बताए,ं जिन्हें पुलिस अधिक्षक द्वारा समस्या का निदान कराने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया, साथ ही कोरोना महामारी  व अन्य बीमारी से बचाव हेतु ग्रामीणों को जानकारी दी गई और बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर आगे बढऩे प्रेरित किया गया। खेल सामग्री व अन्य सामान मिलने से युवा, बच्चे अत्यन्त प्रसन्न हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news