महासमुन्द

घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रही मोबाइल टीम
19-Jul-2021 5:43 PM
घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रही मोबाइल टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
जिले में जल्द से जल्द लोगों को कोरोना टीका लगाकर संभावित तीसरी लहर से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अब जिले में वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल टीम गठित कर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार से ही हुई। हालांकि रविवार को मोबाइल टीम से कार्य नहीं लिया गया है। सोमवार को एक मोबाइल टीम शहर के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। 

मालूम हो कि रविवार को जिले के 39 सेंटर्स पर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 1500 लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ही जिले के लिए 25 हजार कोविशील्ड की डोज मिली है। इन्हीं वैक्सीन के साथ सोमवार को 306 सेंटर्स पर टीकाकरण किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक जिले में पहले से लगभग 7 हजार वैक्सीन की डोज भी बची है, जिससे लगभग 3 दिनों तक पूरी रफ्तार से जिले में टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को एक मोबाइल टीम शहर के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं देंगी।
जिले में मोबाइल टीम द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण चलाए जाने के संबंध में सीएमएचओ डा. एनके मंडपे कहते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के उद्देश्य से ही हम जिले में मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण करवा रहे हैं। इसमें उद्देश्य यह है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर हर्ड इम्युनिटी को बढ़ाना है। वर्तमान समय में कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है।

मोबाइल टीम द्वारा वैक्सीनेशन के संबंध में जिला टीकाकरण सहायक डॉ. मुकुंदराव घोड़ेसवार कहते हैं कि कई लोग टीका लगाने के लिए विभिन्न कारणों से सेंटर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में मोबाइल टीम उनके घरों में जाकर आसपास के 10 लोगों को बुलाएगी और टीका लगाकर थोड़ी देर ऑबजर्वेशन भी कर लेगी। ऐसे ही बैंक व अन्य कार्यस्थल पर भी कर्मचारियों के साथ वहां आने वाले लोग, जिन्हें टीका नहीं लगा है, उन्हें भी एक से 2 घंटे के सेशन में टीका लगाएगी।

घर-घर जाकर वैक्सीन लगाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण रात्रे ने कहा कि घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का आदेश है, लेकिन घर-घर जाकर टीका लगाए जाने का आदेश नहीं दिया गया है। ऐसे में कई प्रोटोकॉल मेंटेन करने में समस्या होती है। एईएफआई व कोल्ड चेन जैसी प्रक्रियाओं को मेंटेन करना भी जरूरी होता। इसलिए ऐसे टीकाकरण किए जाने का हम विरोध कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news