महासमुन्द

कंटनेर के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार, 5 जख्मी
19-Jul-2021 5:53 PM
कंटनेर के पीछे जा घुसी तेज रफ्तार कार,  5 जख्मी

चालक गाड़ी छोडक़र भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 19 जुलाई।
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 थाना सिंघोड़ा के छुईपाली के पास तेज रफ्तार कार सामने जा रही कंटनेर के पीछे घुस गई। इससे कार में सवार पांच लोगों को चोट आई है। घटना शनिवार अपराह्न 3 बजे की बताई गई है। हादसे के बाद कंटनेर का चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया। वहीं कार सवार घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

सिंघोड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आकाशखार और छुईपाली के बीच एनएच. 53 रोड में कण्टेनर क्रमांक एमएच 40 सीडी 2103 ओडिशा से सरायपाली की ओर जा रहा था। जबकि कार क्रमांक ओडी 17 के 0034 भी सरायपाली की ओर आ रही थी।

ग्राम छुईपाली के पास कार के चालक स्वरूप नंद ने तेज एवं लारपरवाही पूर्वक चलाते हुए टेंकर के पीछे को ठोकर मार दिया। इससे कार में चालक सहित सवार शुभम मेहेर, नित्यानंद महापात्र, मिनाक्षी महापात्र व रविरानी महापात्र को गंभीर चोटें आई हंै।

एक अन्य घटना में बसना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीडीह मेन रोड तालाब के पास एक बाइक सवार ने सामने जा रही अन्य बाइक को साइड से ठोकर मार दी। इससे बाइक में सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घायल युवक ग्राम सलखंड निवासी बंशीधर बारिक 16 जुलाई को सुबह अपने घर से बाइक में लिफ्ट मांग कर अपने मामा के घर ओडिशा जाने के लिए निकला था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया है।) 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news