महासमुन्द

घर वाले सोते रहे, चोर 7 लाख नगद लेकर फरार
19-Jul-2021 5:54 PM
घर वाले सोते रहे, चोर 7 लाख नगद लेकर फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 19 जुलाई।
बसना शहर में शनिवार की रात एक मकान से 7 लाख रुपए नगद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी के वक्त परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे, लेकिन पंखे व कूलर की आवाज के कारण उन्हें पता ही नहीं चला कि अज्ञात व्यक्ति में घर में घुसा है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने कमरे में प्रवेश किया और लकड़ी की आलमारी में रखे सात लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घरवालों को रविवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना पाकर बसना पुलिस, साइबर सेल के अलावा डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि शहर के वार्ड क्रमांक 3 खटखटी रोड स्थित मोहम्मद तुफैन पिता मोहमेमद अनीश (27) के मकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर कमरे के आलमारी में रखे 7 लाख रुपए नगदी को चुरा लिया है। सूचना मिलते ही टीम घटना स्थल पहुंची। चोरों की पतासाजी में टीम जुट गई है।

इतनी बड़ी रकम चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। डॉग स्क्वॉड की टीम घटना स्थल पहुंची, लेकिन उससे खास मदद नहीं मिल पाई। थाना प्रभारी ने बताया कि सामानों को घर वाले छू दिए थे इसके कारण डॉग घर के आसपास ही घूमता रहा। अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी को बसना के शब्बीर नाम के व्यक्ति ने 7 लाख रुपए दिए थे। उसे ओडिशा के एक व्यक्ति को देना था, जो प्रार्थी का रिश्तेदार है। ओडिशा वाले रिश्तेदार ने उक्त रुपए को प्रार्थी को रखने को कहा और जरुरत पडऩे पर मंगाने की बात कही थी।

अब तक जांच में जो बातें सामने आई है, उसके अनुसार चोर बाहर का दीवार फांदकर अंदर घुसा। इसके बाद बरामद में लगे फाटक को झटका देकर उसकी कुंडी को तोडक़र घर में प्रवेश किया। सभी कमरे में घुसकर आसानी से खोजबीन की और एक लकड़ी की आलमारी में रखे सात लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news