दुर्ग

कोविशील्ड टीके के 70 डोज चोरी के मामले में जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई
19-Jul-2021 6:05 PM
कोविशील्ड टीके के 70 डोज चोरी के मामले में जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्रवाई

सीएचएमओ ने जांच के लिए डीआईओ को किया नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 19 जुलाई।
सरस्वती शिशु मंदिर वार्ड 04 में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र अहिवारा से कोविशील्ड वैक्सीन के 7 वायल (70 डेज) चोरी होने के मामले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला टीकाकरण अधिकारी को जांच करने के लिए नियुक्त किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषी कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई  की जाएगी।

गौरतलब हो कि अहिवारा स्थित टीकाकरण केंद्र में ड्यूटी दो शिक्षक  राजू लाल टंडन, गिरवरलाल साहू दो डाटा आपरेटर  अमित वर्मा, बसंत यादव एवं मितानिन अनंता सिदार, सी. बघेल, आरएचओ एस ज्योति, भारती स्टाफ नर्स कोविड-19 खिलेश्वर एवं वार्ड बय राघवेंद्र कुमार कौशिक  कर्मचारियों का टीकाकरण में कार्य कर रहे थे। बगल के कक्ष में रिजर्व में वैक्सीन कैरियर में सात वायल वैक्सीन था। दूसरे वैक्सीन कैरियर को उपयोग में लाया जा रहा था। रिजर्व में रखा हुआ सात वायल वैक्सीन लगभग दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अत्यधिक भीड़ होने के कारण अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी किया गया। 

डॉ. रविंद्र वर्मा स्वास्थ्य प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के आवेदन, वार्ड बाय राघवेंद्र कौशिक की रिपोर्ट पर थाना नंदनी के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। डॉ. रविंद्र ने सूचनार्थ प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग अनुविभागीय अधिकारी विकासखंड धमधा .खंड चिकित्सा अधिकारी धमधा को भी दी है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई- सीएमएचओ
इस मामले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा है कि जांच के लिए उनके द्वारा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव को नियुक्त कर दिया गया है। इस मामले में जिस किसी स्वास्थ्य कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी। उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके की चोरी होना गंभीर मामला है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news