गरियाबंद

लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान-रूपसिंग
19-Jul-2021 6:18 PM
लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान-रूपसिंग

प्रभारी मंत्री-ऊर्जा सचिव को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 19 जुलाई।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू ने गरियाबंद जिला छुरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या को देखते हुए जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं ऊर्जा विभाग सचिव अंकित आनंद को पत्र लिखा है। 

श्री साहू ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि छुरा विकासखंड अंतर्गत निम्न ग्राम पंचायतों में लो वोल्टेज की समस्या एवं जल्द से जल्द बिजली कटौती की समस्या दूर हो। बरसात के दिनों में घर के बाहर चिलचिलाती धूप और घर के अंदर लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान है। गर्मी के कारण रात के समय लोगों की नींद खराब हो जाती है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कूलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे हैं। दर्जन भर से ज्यादा गांवों के लोग यह समस्या झेल रहे हैं। 
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण घर के उपकरण बेजान हो गए हैं। पिछले 2 महीने से ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्याओं को झेल रहे हंै। पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवर व विषैले जीव जंतुओं का खतरा होता है। ऐसे में अगर बिजली की समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़े तो जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

इस समस्या के कारण ग्रामीण कंडिल (लालटेन) का उपयोग करने मजबूर हो गए हैं। ग्रामीण व किसानों ने कहा कि मड़ेली-खड़मा में विद्युत सबस्टेशन स्थापित तो किया गया है, लेकिन इसका सही लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिना पूर्व सूचना के कभी लोड शेडिंग, कभी मेन्टनेंस, तो कभी 33 केवी में खराबी, तो तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति बाधा आ रही है के नाम पर घंटों बिजली बंद कर दी जाती है। इससे उपभोक्ता परेशान रहते हैं। गांवों में बिजली आपूर्ति व लो वोल्टेज के कारण किसानों की धान तथा अन्य फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। 

सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने बताया कि घंटों बिजली बंद होने के कारण खेतों में लगे पंप नहीं चल पा रहे हैं। कम वोल्टेज के कारण पंप भी नहीं चल पा रहे हैं। किसानों को खरीफ की धान तथा सब्जी बाड़ी चौपट होने की चिंता सताने लगी है। अनियमित विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज से लोगों का जीना हराम हो गया है। राज्य सरकार की बिजली हाफ योजना फ्लॉप शो नजर आ रहा है। 

रूपसिंग साहू एवं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या को जल्द ही दूर करने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news