बस्तर

सराफा कारोबारी पर चलाई गोलियां, 16 लाख के गहनों से भरा बैग लूट 4 फरार, दो खोखे मिले
19-Jul-2021 6:29 PM
सराफा कारोबारी पर चलाई गोलियां, 16 लाख के  गहनों से भरा बैग लूट 4 फरार, दो खोखे मिले

सीसीटीवी में कुछ संदेहियों के सुराग, नाकेबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,19 जुलाई।
बीती रात दुकान बंदकर एक्टिवा से घर लौट रहे सराफा कारोबारी को दो बाइक में पीछा करते हुए 4 युवकों ने रोका और सूनसान जगह का फायदा उठाते हुए 4 गोलियां चलाई और गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इधर गोलियों की आवाज सुनकर कुछ लोग घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तथा घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है, गोली उनके हाथ और जांघ में लगी है। फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। लूटे गए सोने की कीमत लगभग 16 लाख से अधिक आंकी गई है। 

आज सुबह से ही पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही शहर व शहर की सीमाओं से लगे विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर कड़ी जांच की जा रही है।
जगदलपुर के वृंदावन कॅालोनी में जिस जगह गोली मारकर व्यापारी से लूटपाट की गई। वहां से पुलिस को  गोली के दो खोखे मिले हैं, जबकि अन्य खोखों की तलाश जारी है, इन सबके अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं, सुबह से ही पुलिस मौके पर मौजूद है, इधर दोपहर साढ़े 12 बजे समाचार लिखे जाने तक घटना के करीब 16-17 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, अभी तक आरोपियों से जुड़ा कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि यह पहली घटना होगी, जब किसी सराफा व्यापारी से लूटपाट के दौरान गोली मारी गई है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा का कहना है कि व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में 300 ग्राम सोना व कुछ नगद था। संजय मार्केट स्थित कुमकुम ज्वेलर्स का संचालक त्रिलोकचंद सिसोदिया रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसी दौरान रविवार रात साढ़े 8 से 9 बजे के करीब वृंदावन कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी स्कूल के नजदीक मोड़ पर 2 बाइक में 4 युवक पीछा करते हुए सराफा व्यापारी त्रिलोक चंद्र सिसोदिया (40) जो अपनी एक्टिवा में थे, को रोककर सामान लेने की  कोशिश की, इस दौरान आरोपियों ने अपने पास रखे हथियार से उनके सिर पर हमला करने के बाद गाड़ी की डिक्की से बैग निकाल कर जाने के  दौरान देशी कट्टा से हवाई फायर किया और 2 गोलियां उस पर चलाई, जिसमें से एक पैर व एक हाथ में लगी, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस अधिकारी रात से ही शहर के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल भी रहे है, कुछ संदेहियों की जानकारी हाथ आने की सूचना भी आ रही है, लेकिन आरोपियों का अब तक कोई भी पुख्ता सुराग नहीं मिला है, व्यापारी को गोली मारने से पहले हवा में फायर कर डराने का प्रयास भी किया गया, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। 
व्यापारी को लूटने के दौरान आरोपियों ने कट्टे का उपयोग किया है, पुलिस को जो खोखा मिला है उससे अनुमान लगाया गया है कि यह खोखा कट्टे का ही है।

आज सुबह से ही कई पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगालने व शहर व शहर की सीमाओं से लगे विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर कड़ी जांच की जा रही है, लेकिन घटना के 16-17 घण्टे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news