सरगुजा

छग-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के बिछाए लैंडमाइंस की चपेट में ग्रामीण की मौत
19-Jul-2021 6:50 PM
छग-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के बिछाए लैंडमाइंस की चपेट में ग्रामीण की मौत

  नक्सलियों ने शव परिजनों को सौंपकर कराया अंतिम संस्कार-सूत्र   

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी,19 जुलाई(‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर स्थित नक्सलियों के मांद बूढ़ापहाड़ इलाके में शुक्रवार को लैंडमाइंस ब्लास्ट हो गई। यह धमाका लातेहार के पलामू टाइगर रिजर्व स्थान के जोंकपानी नामक स्थल ग्राम लाटू जंगल में होना बताया गया है, जहां मवेशी खोजने निकले एक व्यक्ति चपेट में आ गया, जिस कारण लैंडमाइंस विस्फोट हो गया तथा मौके पर ही मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि नक्सलियों ने ही ग्रामीण का शव परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार देर रात कराया है।

झारखंड के एक मीडिया से हुई बातचीत में पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि सामरी थाना प्रभारी ने इसकी सूचना बताई है, किंतु अभी तक कोई प्रार्थी थाना नहीं आया है, जिससे इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। उपपुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन डीके सिंह ने घटना स्पष्ट नहीं होने की जानकारी बताई है।

जानकारी के अनुसार माओवादियों के गढ़ बूढ़ापहाड़ पर स्थित जोंकपानी में माओवादियों के द्वारा बिछाये गए लैंडमाइंस की चपेट में आने से 35 वर्षीय टुन्नू यादव नामक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जो मवेशियों को खोजने निकला था और इस दौरान वह लैंडमाइंस की चपेट में आ गया, जिससे शरीर कई हिस्सों में बिखर गया। मृतक छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत सबाग चौकी के पिपराढाबा का निवासी बताया जा रहा है, जिसका ग्राम जलजली में भी घर है। मृतक के दो लडक़े, तीन लड़कियां व पत्नी हैं।

इस तरह हुआ लैंडमाइस विस्फोट
बूढ़ा पहाड़ से लगा हुआ हर इलाका यादव समाज का बाहुल्य है, जो मवेशियों का पालन कर अपनी जीविका चलाते हैं। मवेशियों के पालन के लिए पीपरढाबा ढाबा में बथान रखा गया है। इस स्थान में दर्जनों गाय-भैंस का पालन पोषण टुन्नु यादव के द्वारा किया जा रहा था। शुक्रवार शाम को कुछ मवेशियों के नहीं लौटने पर उक्त व्यक्ति मवेशियों को खोजते-खोजते छत्तीसगढ़ सीमा से लगे पलामू टाइगर रिजर्व के एरिया में जा पहुंचा, जो झारखंड राज्य में स्थित है। इस दौरान लाटू जंगल के जोंकपानी नामक स्थल में बिछाए गए लैंडमाइंस में शुक्रवार को ही टुन्नू यादव का पैर पड़ा, जिसे लैंडमाइंस विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में टुन्नू का पैर शरीर से अलग हो गया और वह घर नहीं लौटा। जिसके खोजबीन में परिजन शनिवार से ही पुलिस को बिना गुमशुदगी का सूचना दिए खोजबीन में जुट गए थे।

रविवार को नक्सलियों ने टुन्नू का शव भेजने की जानकारी परिजनों को दी तथा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना देने से मना किया व जंगल से निकलकर परिजनों को शव सौंपा। रात करीब 11 बजे अंतिम संस्कार में नक्सलियों के शामिल होने की भी सूचना सामने आई है। जिस इलाके में यह घटना हुई है, उस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं है।

नक्सलियों का अति प्रभावित इलाका है बूढ़ापहाड़
छत्तीसगढ़  के बलराममपुर-रामानुजगंज जिला के सबाग चौकी से लगे झारखंड राज्य के लातेहार अंतर्गत गारु थाना क्षेत्र का जोंकपानी स्थल बूढ़ापहाड़ की तलहटी में मौजूद है। यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट करने तथा अपनी सुरक्षा के लिए जगह-जगह कई लैंडमाइंस बिछाया है। जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित माना जाता रहा है और माओवादियों का सुरक्षित मांद भी माना जाता है, जिसकी जानकारी सार्वजनिक भी है। अक्सर इस इलाके में मवेशियों की चपेट में आने से मौत होने की सूचना आते रहती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news