बिलासपुर

गबन का आरोपी निलंबित जनपद सीईओ गिरफ्तार
19-Jul-2021 7:01 PM
गबन का आरोपी निलंबित जनपद सीईओ गिरफ्तार

सरपंच, ट्रेडर्स सहित 6 आरोपी अब भी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 जुलाई।
ग्राम पंचायत के सात लाख रुपयों के गबन के आरोपी मस्तूरी जनपद पंचायत के पूर्व सीईओ डीआर जोगी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में अन्य आरोपियों की अभी तलाश हो रही है।

भोजपुरी के थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के अनुसार जनपद पंचायत की सहायक लेखा अधिकारी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि तत्कालीन सीईओ डीआर जोगी, जिला पंचायत बिलासपुर के सहायक प्रबंधक विजय जायसवाल, ग्राम कोकड़ी के तत्कालीन सरपंच दिनेश कुमार पटेल, पंचायत सचिव रामनारायण सूर्यवंशी, जनपद पंचायत मस्तूरी के सहायक ग्रेड 3 सुरेश कुमार कुंभज और मैसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा के संचालक ने सांठगांठ कर ग्राम पंचायत कोकड़ी के एक्सिस बैंक जयराम नगर स्थित खाते से 25 जनवरी 2020 को 14वें वित्त आयोग से मिले 7 लाख 29 हजार रुपए का आहरण कर लिया। इन लोगों ने राशि निकालने के लिए फर्जी सील मुहर तथा दूसरे पंचायत की डोंगल का इस्तेमाल किया था। शिकायत मिलने पर इसकी जांच पंचायत विभाग के उप-संचालक ने की थी। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 120 बी तथा 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। एफआईआर के बाद उसका निलंबन कर दिया गया था। इसके पहले अप्रैल माह में उसे कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कोविड-19 महामारी से निपटने में लापरवाही के चलते पद से हटा दिया था। गबन के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news