रायगढ़

कांग्रेसी नेता की फर्जी आईडी बनाकर भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट
19-Jul-2021 7:04 PM
कांग्रेसी नेता की फर्जी आईडी बनाकर भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 जुलाई। 
जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी के नाम से फेक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने का मामला सामने आया है।  
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, मंत्री उमेश पटेल के पंचायत प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव एवं वर्तमान में नवनिर्वाचित बीज आयोग निगम के सदस्य दिलीप पाण्डेय के फेसबुक आईडी का किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने हूबहू क्लोन आईडी बना लिया है और सभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही ‘छत्तीसगढ़’ ने श्री पाण्डेय से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि मेरे फेसबुक आईडी का सेम टू सेम क्लोन आईडी बनाकर मेरे परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है और हो सकता है भविष्य में इस आईडी के माध्यम से वह असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अनहोनी को अंजाम देने की कोशिश करें या अपत्तिजनक हरकतें, अनर्गल बातें या पैसे की डिमांड अथवा कुछ भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर सकता है जिससे उसे लाभ हो। इसलिए मेरा सभी से मेरा निवेदन है कि मेरे नाम से बने इस फेक आईडी के माध्यम से आप लोगों को किसी भी प्रकार की जानकारी या अन्य चीजों की डिमांड की जाती है तो तत्काल मुझे सूचित करें और सतर्क रहें। क्योंकि मेरे द्वारा ऐसा किसी भी प्रकार का नया आईडी नहीं बनाया गया है और ना ही किसी से किसी भी प्रकार की जानकारी या किसी को कुछ डिमांड की गई है। 
यदि किसी भी प्रकार की कोई अवैधानिक कार्य मेरे नाम से बने फर्जी आईडी से किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही मेरी नहीं होगी इसलिए आप सभी सतर्क रहें सचेत रहें और यदि अज्ञात तत्वों का पता चले तो मुझसे जरूर संपर्क करें।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news