कोण्डागांव

विधायक चंदन ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
19-Jul-2021 9:31 PM
विधायक चंदन ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

कोण्डागांव, 19 जुलाई। नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने बयानार में 165.7 लाख और मटवाल 110 लाख से अधिक का आंगनबाड़ी पंचायत भवन अतिरिक्त कक्ष सीसी रोड आदि का भूमिपूजन और लोकार्पण किया, साथ ही चेरंग खड़पड़ी चेमा टेमरूगांव तोतर को टैंकर वितरण किया और मटवाल की महिला स्वच्छता समूह को मिनी राइस मिल प्रदान किया।

 इस दौरान विधायक कश्यप ने कहा कि बीते 15 साल में बीजेपी क्षेत्र की जनता को सिर्फ  और सिर्फ  लूटने का काम किया हैं और कांग्रेस की सरकार आते ही जनता के हित में काम कर रही हैं चाहे किसी भी मुद्दे पर हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास रहा है कि  किस तरह जनता की हर समस्या का समाधान हो।

इस दौरान मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, भानपुरी  ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, धनुर्जय नेताम, देवेन्द्र कोर्राम, आई टी सेल वरुण सेठिया, परमिला बघेल, रेवती मानिकपुरी, शिव कोर्राम, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, रमेश मण्डावी, मोतीलाल भोयर, नरसिंह ठाकुर, सुकमन कोर्राम, सम्भु सोढ़ी, लिमेन्द्र ठाकुर, निलचंद मण्डावी, सीताराम दिवान, मनीराम कोर्राम, अनूक मंडावी, कांता सेठिया, आनंद यादव, राजमन, साहु राम कोर्राम, रोशन पड़वार, यशवर्य प्रसाद नाग, राजकुमार , रामसूरत, मेहतर नाग, शिव, हरी मंडावी, रसूल, धीरज बघेल, रामसुरत कोर्राम, शिव कोर्राम, व कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news