कोण्डागांव

संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम सौंपा ज्ञापन
19-Jul-2021 9:33 PM
 संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 जुलाई। कोण्डागांव जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष कौशल कुमार नेताम, प्रदेश महामंत्री यशवंत देवांगन के नेतृत्व व प्रांताध्यक्ष केदार जैन की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 ज्ञात हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों व कर्मचारियों को मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है विगत जुलाई 2019 से राज्य सरकार के द्वारा कोरोना का बहाना बना कर महंगाई भत्ता को रोक कर रखा गया है. लंबित महंगाई भत्ता जुलाई 2019 मे 5 प्रतिशत जनवरी 2020 का 4 प्रतिशत जुलाई 2020 का 3 प्रतिशत जनवरी 2021 का 4 प्रतिशत कुल 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता लंबित है वर्तमान में सिर्फ राज्य के कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल पा रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, पड़ोसी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

   कोरोना के  संकटकाल में प्रदेश के शिक्षक व स्वास्थ विभाग के कर्मचारी समेत सभी कर्मचारी वर्ग अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा प्रदान कर रहे हैं।

 महंगाई के इस दौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारी अपने आप ठगा सा महसूस कर रहे हैं आज संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी के माध्यम से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर जिला के कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों के लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता को देने की शीघ्र घोषणा सरकार करें,  ज्ञापन देने के दौरान केदार जैन ने कहा कि अभिलंब महंगाई भत्ता देने की घोषणा नहीं की जाती  है, तो प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करने  की घोषणा की जाएगी।

  इस दौरान अमित मंडावी, देवेंद्र कुपाल ब्लॉक अध्यक्ष केशकाल, संतोष जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष कोण्डागांव, सुभऊ नेताम ब्लॉक अध्यक्ष  बडेराजपुर, मि_ू मांझी ब्लॉक अध्यक्ष फरसगांव, सोनाराम यादव, रूपेंद्र कुमार कौशिक, धनराज शोरी महेश कुमार साहू, रमेश मरकाम, निलेश कुमार यादव रामलाल नेताम, जीवन धर नेताम, विशंभर साहू, धनसाय मंडावी आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news