कोण्डागांव

मांगों को ले आदिवासी समाज का धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
19-Jul-2021 9:36 PM
 मांगों को ले आदिवासी समाज का  धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 19 जुलाई। बड़ेराजपुर सर्व आदिवासी समाज द्वारा सोमवार को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष बैठ कर धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस विषय पर जानकारी देते हुए बड़ेराजपुर सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सोनसाय मरकाम ने बताया कि हम सब आदिवासी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से धरना प्रदर्शन शुरू किया है, तथा राज्य सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक यह धरना जारी रहेगा। हमने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया हैं। यदि इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो आगामी समय मे हम उग्र आंदोलन करने में बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान बड़ेराजपुर ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज व युवा प्रभाग के सभी पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कर्मचारीगण के साथ ही ग्राम प्रमुखजन व बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

सर्व आदिवासी समाज की मांगों में सिलगेर में पुलिस के गोलीबारी से मृत आदिवासियों के परिजनों को 50 लाख रुपए, घायलों को 5 लाख और मृतकों के परिजनों को योग्यता अनुसार शासकीय नौकरी देने, संपूर्ण बस्तर में नक्सल समस्या का समाधान के लिए शासन स्तर पर पहल किए जाने, शासकीय नौकरी में बैकलाग और नई भर्तियों में रोस्टर आरक्षण लागू किए जाने, पांचवी अनुसूची क्षेत्र में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में शत-प्रतिशत आरक्षण लागू किए जाने, प्रदेश में खनिज उत्खनन के लिए जमीन अधिग्रहण की जगह लीज में लेकर जमीन मालिक को शेयर होल्डर बनाए जाने, गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को देने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने, मात्रात्मक त्रुटि सुधार कर 19 जातियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने आदि मांगे शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news