धमतरी

सिहावा विधायक ने किया सामूहिक वन अधिकार पट्टा वितरण व पौधारोपण
19-Jul-2021 9:45 PM
सिहावा विधायक ने किया सामूहिक वन अधिकार पट्टा वितरण व पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 जुलाई।
ग्राम पंचायत मौहाबाहरा में वन अधिकार पट्टा वितरण एवं वृक्षारोपण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
विधायक डॉ. धु्रव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच थी कि वनवासियों को सामूहिक पट्टा वितरण करे जिससे उस समूह के लोगो को रोजगार मिल सके। फलदार पौधे, सब्जी-भाजी लगा सके, जिससे समूह का आय हो और रोजगार मिल सके। भूपेश बघेल सरकार के मुख्य योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी को प्रोत्साहित करते हुए अपने खेती में जैविक खाद का उपयोग करने को कहा जिससे हम विभिन्न बीमारियों से दूर रह सकेंगें। मौहाबाहरा के ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि आपके पास जो 19 एकड़ जमीन है, उसमें उच्च  क्वॉलिटी के आम, जाम, नारियल, पपीता तथा सब्जी भाजी का उत्पादन करे जिसे देखने बाहर के लोग भी देखने आए और ऐसे क़ृषि को सीखे।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों को पौधे का वितरण किया गया एवं ग्रामीणों ने विधायक के सामने मांग रखा कि मौहाबाहरा से उमरगांव तक रोड बनवाया जाये। विधायक ने ग्रामीणों को रोड के लिए आश्वस्त किया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुद्र सेन मरकाम, देवव्रत मरकाम अध्यक्ष ग्राम समिति, रुद्रप्रताप नाग विधायक प्रतिनिधि, अय्यूब खान अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल, सत्यप्रकाश , चैन सिंह, राम रतन, कन्हैया मंडावी, उमेश देव, आत्माराम सोरी, बोधन सिंह, मनेश चन्द्रवंशी, अनुसूया बाई, रेखा मरकाम, सुमेर सिंह, भुवनेश्वर नेताम, कुमारी बाई, सविता सोन, चंद्रिका नेताम, परमिला नेताम, एवं मौहाबाहरा के समस्त ग्रामवासी व अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र कुर्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीआर साहू तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news