कवर्धा

बोकरा बहरा में बांटी दवाई किट व पोषण आहार
19-Jul-2021 9:46 PM
बोकरा बहरा में बांटी दवाई किट व पोषण आहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 19 जुलाई।
विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत चोर भट्टी के आश्रित ग्राम बोकरा बोहरा  में आपदा राहत राष्ट्रीय अभियान के तहत एकता परिषद के द्वारा द्वारा गर्भवती एवं शिशु वती महिलाओं एवं बच्चों को कोरोना से राहत एवं बचाव हेतु पोषण आहार कीट एवं मेडिकल किट का वितरण किया गया। 

ग्राम बोकराबहरा में शिकारी बैगा के घर के पास आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की पालक, बंजारी, बहारा अमलीडीह, छिंदा, पेंड्री, छुहीनाला, नवा टोला, तेंदू पानी, पहुंची गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पोषण आहार व मेडिकल किट स्थानीय सरपंच रेखा लाला बंजारे व स्थानीय समाजसेवी कार्यकर्ता दीपक मागरे के साथ पंच सुधिया बैगिंन, लाला, के द्वारा बांटा गया।

इस विषय में एकता परिषद के रमेश यादव ने बताया की एकता परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक  पीवी राजगोपाल व राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा कोरोना के तहत कबीरधाम जिले के विभिन्न वनांचल के पंचायतों में निवासरत बैगा आदिवासियों व महिला तथा बच्चों को पोषण आहार व दवाई किट का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए विभिन्न पंचायतों में जाकर स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया व पंचों के सहयोग से कार्यक्रम को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में संस्था के द्वारा विकासखंड के बैगा बाहुल्य ग्राम लूप,बैरख ढोलबज्जा चोर भट्टी खड़ावदा बैजलपुर में लगभग 500 से अधिक गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार किट का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के लिए मेडिकल किट का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में शिकारी बैगा सरपंच रेखा लाला बंजारे लुप से रोवन  सिंह बैगा पंच  मुखिया शिकारी बैगा,  आंगनवाड़ी कार्यकर्तानैनकुंवर, मितानिन  देव कुमारी, कोटवार परदेसी दास, बुधिया बैगिन, जेठीन बैगिन, फगनी बैगिन, असडीन बैगिन, नोहर बैगा, बिरझा बैगा, हजारी बैगा, अगहन सहित समाज प्रमुख व लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news