सुकमा

गोबर बेचकर आज हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हैं ग्रामीण-बेंजाम
20-Jul-2021 7:42 AM
गोबर बेचकर आज हवाई जहाज की  यात्रा कर रहे हैं ग्रामीण-बेंजाम

विधायक ने दी साइकिलें, छात्राओं ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़, 19 जुलाई।
सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कूकानार हायरसेकंडरी स्कूल में छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भूपेश सरकार की महती योजनान्तर्गत गोबर खरीदी की जा रही है उसे कोई सपने में भी नहीं सोचा था आज ग्रामीण गोबर बेचकर मोटर सायकल खरीद रहे हैं, हवाई जहाज में यात्रा कर रहे हैं।

उन्होंने 45 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। राजमन बेंजाम ने 12 लाख की लागत से बने कृषि उपज मंडी चबूतरा, 6.45 लाख की दर से निर्मित पांच आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया।

हायरसेकंडरी स्कूल कूकानार में अध्यनरत छात्राओं को विधायक राजमन बेंजाम ने साइकिलें वितरित की तो उपस्थित सभी छात्राओं ने भी विधायक का आभार जताया। सायकल प्राप्त करने वाली छात्राओं से विधायक ने सवाल किए तो सभी छात्राओं ने भी बेबाकी से उनके सवालों के जवाब दिये।

नाली निर्माण का भूमिपूजन
कूकानार के उपसरपंच मुकुंद दास एवं उनकी पत्नी कौशल्या दास ने विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्र पेदापारा में जाकर नाली निर्माण का भूमिपूजन करने का आग्रह किया। जिस पर निर्माण स्थल पर जाकर विधायक ने तीन लाख की लागत से बन रहे 150 मीटर नाली निर्माण का भूमिपूजन किया।

वार्डवासियों ने विधायक से की शिकायत 
पेदापारा वार्डवासियों ने विधायक से उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। जिस पर विधायक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

दो यात्री प्रतीक्षालय बनाने घोषणा
कार्यक्रम के दौरान कूकानार के ग्रामीणों के द्वारा यात्री प्रतीक्षालय की मांग करने पर विधायक ने उसकी घोषणा करते हुए जल्द ही निर्माण करवाने हेतु कहा। 
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,विधायक प्रतिनिधि अशोक चौहान,छिंदगढ़ की जनपद अध्यक्ष देवली नाग,कूकानार की सरपँच मंगलदेई,उपसरपंच मुकुंददास, वीरसिंह बघेल,जयपाल चौहान,राजू चौहान,दिव्यांग प्रकोष्ठ के बस्तर जिला अध्यक्ष महेश सिंह ठाकुर ,अनुज चौहान,शंकर दास,सजंय नाग के अलावा प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ सीईओ जनपद छिंदगढ़, व सुरक्षा व्यवस्था में कूकानार, तोंगपाल,पुसपाल के थाना प्रभारी  अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news