राजनांदगांव

बिजली की आंख मिचौली व लो-वोल्टेज, सब स्टेशन घेरा
20-Jul-2021 5:26 PM
बिजली की आंख मिचौली व लो-वोल्टेज, सब स्टेशन घेरा

गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित, पंप नहीं चलने से खेत भी सूखेे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 20 जुलाई।
बिजली की आंख मिचौली व लो-वोल्टेज से लोगों में रोष है। स्थिति ऐसी बनी हुई है कि पिछले तीन दिन से हर दस-पंद्रह मिनट में बिजली गुल हो जा रही है। लो-वोल्टेज के चलते पंखे व कूलर चलना बंद हो गया है। उमस व गर्मी ने लोगों की बेचैनियां बढ़ा दी है, पर सबसे अधिक समस्या पीने के पानी को लेकर आ रही है। लो-वोल्टेज के कारण पंपों के नहीं चलने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

 इधर बरसात के मौसम में बारिश नहीं होने से खेत सूखे पड़े हुए हैं और जमीन में दरारें पड़ गई है, लेकिन पावर कट व वोल्टेज की समस्या के कारण किसान खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं। इससे चारों तरफ  हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों व क्षेत्र के ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोश बढ़ती जा रही है। बार-बार बिजली गुल होने से नाराज बिहरीकला, मेटेपार कौड़ीकसा के ग्रामीणों ने रविवार की रात्रि कौड़ीकसा सब-स्टेशन का घेराव किया। पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह ग्रामीणों को देर रात शांत कराया गया।

बीते सप्ताह शुक्रवार से छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हालात यह है कि बीते तीन दिनों से दिन में पच्चीस से तीस बार बिजली गुल हो जा रही है। न आंधी न तूफान, इसके बाद भी बार-बार बिजली की आंख मिचौली व लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। 
विद्युत कंपनियों के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बारिश नहीं हो रही है, इससे लोड बढ़ गया है और ओवर लोड होने के कारण बिजली बार-बार ट्रिप हो रही है। सप्लाई आगे से रूक रही है तो वे क्या कर सकते हैं। 

व्यापारियों का कहना है कि बार-बार पॉवर कट व लो-वोल्टेज के कारण उनका व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो गया है। स्थानीय नागरिक पवन गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिनों से उनकी दिनचर्या बिगड़ गयी है। पॉवर कट व लो-वोल्टेज के चलते घर व दुकान दोनों में ही मन नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पिछले 10- 15 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ है। 

दो दर्जन गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित, हाहाकार
ब्लॉक के आर्सेनिक प्रभावित दो दर्जन से अधिक गांवों में लो-वोल्टेज के कारण तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। बताया जाता है कि लो-वोल्टेज के कारण फिल्टर प्लांट व इटेंकवेल में स्थापित पंपों ने ही काम करना बंद कर दिया है। इससे पेयजल आपूर्ति के लिए पानी ही सप्लाई ही नहीं हो पा रही है।

 इधर गांवों में तीन दिन से पीने का पानी नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। कौडूटोला के कांग्रेस नेता उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, जादूटोला से देवनारयण नेताम, उदय प्रकाश यादव, बिहरीकला से पन्नालाल मेश्राम ने बताया कि तीन दिन से पानी नहीं मिलने से गांव में हाहाकार की स्थिति मची हुई है। ग्रामीणो ने कहा कि पीएचई विभाग से संपर्क करने पर वे कहते हैं कि लो-वोल्टेज के कारण सप्लाई बाधित हो गई है। जबकि बिजली विभाग का कहना है कि आगे से सप्लाई ठप हो रहा है तो वे क्या कर सकते हैं।

कौडीकसा सब स्टेशन का घेराव 
बार-बार बिजली गुल होने से नाराज बिहरीकला, मेटेपार कौड़ीकसा के ग्रामीणों ने रविवार की रात्रि कौड़ीकसा सब-स्टेशन का घेराव किया और आपूर्ति बहाल करने जमकर हंगामा किया। अप्रिय स्थिति को टालने विद्युत विभाग को पुलिस को बुलाना पड़ गया।  पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह ग्रामीणों को देर रात शांत कराया गया।

 कौड़ीकसा स्टेशन के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहरीकला के निवासी इंजीनियर पन्नालाल मेश्राम, गौलीटोला मेटेपार के सरपंच नोहर धनंजय एवं कुदुरघोडा के चंद्रप्रकाश दखने ने बताया कि पूरे दिन 35 से 40 बार बिजली गुल हो रही है। कई कई बार तो दो-दो तीन घंटे के लिए एवं पूरी रात बिजली कट कर दिया जाता है। इधर कौड़ीकसा सब-स्टेशन में घेराव के समय ड्यूटी में मौजूद आपरेटर संजय मेश्राम ने बताया कि रविवार की रात्रि 8 से 9 के बीच 60, 70 ग्रामीण स्टेशन पहुंचे थे। 

टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि रविवार की रात कौड़ीकसा सब-स्टेशन के घेराव की सूचना मिली थी। मौके में पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया गया और लोगों को समझा कर उन्हें वापस उनके गांव व घर भेजा गया।

जेई बीएन कुर्रे ने कहा कि कौड़ीकसा सब-स्टेशन में देर रात ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। ग्रामीण आक्रोशित थे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि आगे से आपूर्ति बाधित होने पर ही बिजली गुल हो रही है। स्थानीय स्तर पर कहीं बिजली की कटौती नहीं की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news