राजनांदगांव

एमपी की शराब जब्त, एक बंदी
20-Jul-2021 5:28 PM
एमपी की शराब जब्त, एक बंदी

राजनांदगांव, 20 जुलाई।  पटेवा में एक मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा  अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसे मौके पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। 

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहनकर्ताओं तथा कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 19 जुलाई को गश्त दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटेवा थाना घुमका निवासी पुष्पा मेहर के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में 250 नग पाव मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा  अंग्रेजी गोवा व्हिस्की कुल मात्रा 45 बल्क लीटर बरामद किया गया, जिसे मौके पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़  सविता वर्मा, आबकारी  आरक्षक लोकनाथ इन्दौरिया, भूपेंद्र वर्मा एवं दुकान सुरक्षा कर्मी बलदाऊ तिवारी शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news