महासमुन्द

राम के आदर्शों को करें आत्मसात-अग्नि
20-Jul-2021 5:32 PM
राम के आदर्शों को करें आत्मसात-अग्नि

श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा 

महासमुंद, 20 जुलाई। ग्राम लाफि न कला में ग्रामवासियों के सहयोग से नवनिर्मित श्रीराम-जानकी मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सोमवार को छग बीज निगम अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। गांव पहुंचने पर श्री चन्द्राकर का ग्रामीणों ने आतिशबाजी और बाजे-गाजे के साथ जोशीला स्वागत किया। 

इस अवसर पर श्री चन्द्राकर ने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना की और लाफिन कला सहित समूचे महासमुंद क्षेत्र व प्रदेश में लोगों की खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य और प्रगति की मंगलकामना की। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री चन्द्राकर ने कहा कि भगवान राम हम सबके हृदय में बसते हैं। उनका मंदिर निर्माण कर ग्रामवासियों ने अपने गांव को ही अयोध्या बनाने का प्रयास किया है। हमें भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। श्री चन्द्राकर ने कहा कि जब वे विधायक थे तब गांव के खेतों की सिंचाई सुविधा के लिए पुरजोर प्रयास किया, खेतों तक पानी पहुंचाया।

श्री चन्द्राकर ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक महेंद्र पटेल के सहयोग से पीपल का पौधा रोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाराम साहू ने की।

समारोह में सरपंच हेमिन पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष नारायण नामदेव,  किशन देवांगन, मदन भारती, रामजी साहू, हरि साहू, केतन साहू, गिरीश साहू, सुखेन साहू, रिखीराम साहू, नेतन पटेल, गोवर्धन साहू, राधेश्याम साहू, शत्रुहन साहू, कमलेश साहू, अनूप साहू, बिहारी लाल साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news