राजनांदगांव

बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत होंगे तो भाजपा मजबूत होगी- किरण देव
20-Jul-2021 5:47 PM
बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत होंगे तो भाजपा मजबूत होगी- किरण देव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
भाजपा की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सोमवार को प्रदेश के महामंत्री किरण देव एवं प्रदेश प्रवक्ता तथा जिले के प्रभारी संजय श्रीवास्तव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा की संगठनात्मक बातों को आगे बढ़ाते वर्तमान में पार्टी की वास्तविक स्थिति एवं आगामी रूपरेखा तय की गई।

मीडिया सेल के अनुसार बैठक के शुभारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कोरोना काल से लेकर आज तक किए गए कार्यों के बाद संगठन की प्रगति को विस्तार से बताया कि 6 जुलाई से ई-चिंतन शिविर का सतत आयोजन हो रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम, विद्युत कटौती को लेकर ज्ञापन प्रदर्शन एवं वर्तमान में खाद-बीज की समस्या को लेकर किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन की कड़ी निरंतर चली आ रही है। साथ ही आगामी लक्ष्य को भी उन्होंने बताया कि कैसे भूपेश सरकार की असफलता को जन-जन तक पहुंचाना है।

तत्पश्चात संगठन प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बूथ एवं शक्ति केंद्र गठन की प्रक्रिया पर जोर देते कहा कि आज संगठनात्मक मजबूती के लिए जमीन पर पहुंचकर कार्यकर्ता कार्य करें और सरल पोर्टल के माध्यम से बूत समिति का गठन कर 25 सदस्य वाली बूथ समिति को सरल पोर्टल में भरकर ऑनलाइन करना है। साथ ही शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें जमीनी स्तर पर पहुंचने की टिप्स भी संजय श्रीवास्तव ने देते भूपेश सरकार की असफलता को जन-जन तक पहुंचाने की कार्ययोजना भी बताई। 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री किरण देव ने सभी सातों मोर्चा और 15 प्रकोष्ठ के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से सीधी चर्चा की और संगठन की स्थिति को जाना और यह भी देखा कि उनके मंडल स्तर के गठन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है। किरण देव ने जिन मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों का गठन नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल ही 5 अगस्त तक अनिवार्य रूप से गठन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ और शक्ति केंद्र मजबूत होंगे तो भाजपा मजबूत होगी।

उन्होंने 25 से 30 जुलाई के बीच मंडल बैठक की तिथि भी तय की। साथ ही तीसरी लहर आने के पूर्व स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के लिए संयोजक व दो सह संयोजक बनाने की जानकारी देते कहा कि जनता की सेवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को सतत लगे रहना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश गांधी ने किया।

बैठक में वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, संतोष अग्रवाल, प्रदीप गांधी, कोमल जंघेल, शशिकांत द्विवेदी, विक्रांत गीता घासी साहू, तरूण लहरवानी, अतुल रायजादा, किरण साहू, मोनू बहादुर सिंह, चंद्रिका डड़सेना, पवन मेश्राम, वीरेंद्र जैन, योगेश बागड़ी, हीरेंद्र साहू, इरफान खान, अकरम कुरैशी, कैलाश शर्मा सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महामंत्री भी उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news