धमतरी

पीआईसी के फैसले पर विपक्षी पार्षदों ने जताई आपत्ति, सीएमओ को घेरा
20-Jul-2021 5:49 PM
पीआईसी के फैसले पर विपक्षी पार्षदों ने जताई आपत्ति, सीएमओ को घेरा

नपं कुरुद में परिषद सम्मिलन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरूद, 20 जुलाई।
कांग्रेस की बहुमत वाली नगर पंचायत कुरुद में हुए परिषद की बैठक में अल्पमत होने के बावजूद विपक्ष ने पीआईसी में लिए गए कुछ फैसलों के लिए सीएमओ को घेरा लिया। गलती मानने के बाद विपक्ष ने जनहित के अधिकांश विषयों को पारित कराने में सहयोग दिया। 

सोमवार को मंगल भवन में नगर पंचायत परिषद का सामान्य सम्मिलन आयोजित किया गया था, जिसमें वर्ष 2020-21 का पुनरीक्षित एवं वर्ष 21-22 के अनुमानित बजट, मेघा एनीकट में इंटकवेल खनन का प्रस्ताव शासन को भेजने सहित कुल 22 विषय रखे गए थे। 

बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार के नेतृत्व में राघवेन्द्र सोनी, तुमश्वरी धुव, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने पीआईसी की बैठकों में नियमों को ताक पर रख लिए गए निर्णयों को लेकर हंगामा किया। 

काफी बहस के बाद नगरिय निकाय अधिनियम की किताब के आधार पर तय हुआ कि पीआईसी के लिए विषय तय करने में जिम्मेदार लोगों से पूर्व में चूक हुई है। ऐसे ही 6 बिन्दुओं को परिषद की बैठक में लाने की विपक्षी मांग को मान सीएमओ ने गलती के लिए खेद जताया। 

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकार ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेसी जनप्रतिनिधि बहुमत का बेजा इस्तेमाल कर मनमानी कर रहे हैं, पूर्व में आबंटित मुर्गा दुकान का विषय कांग्रेसी पार्षदों की असहमति के बावजूद पास करा लिया गया, इसी तरह नया बाजार में 15 साल पहले बने सब्जी मार्केट के एक हिस्से को जर्जर बता वहां शापिंग काम्प्लेक्स बनवाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने विपक्ष के आरोप को निराधार और खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसे बताया। अध्यक्ष श्री चन्द्राकार का कहना है कि हमें जो जनादेश मिला है, उसका सम्मान करते हुए सभी कांग्रेसी पार्षद नगर का चहुंमुखी विकास करने प्रतिबद्ध हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news