गरियाबंद

तालाब लीज निरस्त कर पात्र को दें
20-Jul-2021 5:51 PM
तालाब लीज निरस्त कर पात्र को दें

निषाद समाज ने पालिका में ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 20 जुलाई।
नियम विरुद्ध दिए गए तालाब लीज निरस्त कर नियमत: पात्र आवेदकों को लीज देने को लेकर निषाद समाज ने पालिका में ज्ञापन सौंपा
निषाद समाज का आरोप है कि नवापारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तालाबों को पालिका द्वारा वर्ष 2017 में मछुआ नीति के विरुद्ध आबंटित किया गया है। इस संबंध में समाज द्वारा विधायक धनेंद्र साहू के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विधायक श्री साहू द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उचित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे निषाद समाज के लोग काफी निराश हैं। निषाद समाज मछुआरा समुदाय से संबंधित हैं, जिनका प्रमुख जीविकोपार्जन मत्स्य पालन से होता है। शासन द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार मत्स्यपालन हेतु तालाबों को लीज पर दिये जाने में सबसे पहले मछुआरा समाज को प्राथमिकता दिया जाना है। लेकिन ऐसा न कर पालिका द्वारा तालाबों को मनमाने ढंग से नियम विरुद्ध अन्य लोगों को लीज पर दिया गया है। इससे नाराज निषाद समाज के लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर सीएमओ व नगर पालिका अध्यक्ष को पुन: आवेदन प्रस्तुत किया गया। 

मत्स्य समिति के सचिव नागेन्द्र निषाद ने कहा कि इस विषय को मानवीयतापूर्वक तत्काल उचित कार्रवाई कर वर्ष 2017 में नियम विरुद्ध दिए गए तालाबों की लीज को निरस्त करते हुए नियमत: हम आवेदकगणों को लीज पर प्रदान करने की कृपा करें। अन्यथा की स्थिति में आवेदकगण अपने सामाजिकजनों के साथ उग्र आंदोलन करने मजबूर हो जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news