गरियाबंद

उप स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया व कृमिनाशक गोलियां खिलाई
20-Jul-2021 5:53 PM
उप स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया व कृमिनाशक गोलियां खिलाई

सभी के सहयोग से फाइलेरिया से मिल सकती है मुक्ति- चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 20 जुलाई।
उपस्वास्थ्य केंद्र श्यामनगर में फाइलेरिया से बचाव एवं कृमिनाशक गोलियां खिलाई गई। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारे स्वस्थ कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहने सभी के सहयोग से फाइलेरिया जैसे गंभीर एवं लाइलाज बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है। 

सुपरवाइजर रमेश साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में अगले 6 दिनों तक कृमि मुक्ति अभियान लगातार चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा डीटीसी तथा एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जा रही है। कल से घर-घर जाकर यह गोलियां दी जाएगी। फाइलेरिया रोग (हाथी पांव) से बचने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इन गोलियों को खाने से फाइलेरिया के परजीवी शरीर में ही नष्ट हो जाते हैं। 

सरपंच प्रतिनिधि छन्नू साहू ने कहा कि मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी लाइलाज है लेकिन इससे बचने के तरीके बहुत ही आसान है स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही इस अभियान का सभी को बढ़-चढक़र सहयोग करना है ताकि फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी का ब्रेक लगाया जा सके। इस मौके पर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता प्रभा साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी साहू, मितानीन सुशीला वर्मा, कुमारी वर्मा, केशव साहू, डायमंड साहू, विपिन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news