महासमुन्द

सरायपाली का गहनाखार माइक्रो कंटेनमेंट जोन में
20-Jul-2021 6:12 PM
सरायपाली का गहनाखार माइक्रो कंटेनमेंट जोन में

महासमुंद, 20 जुलाई। महासमुंद जिले के संदिग्ध मरीजों की सेम्पल जांच में ग्राम गहनाखार तहसील सरायपाली में कोरोना वायरस का सक्रिय प्रकरण पाया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम गहनाखार तहसील सरायपाली जिला महासमुंद को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। 

कंटेनमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र में  घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। 

स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। 
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें सम्पूर्ण प्रभार नम्रता जैन अनुविभागीय दण्डाधिकारी सरायपाली को दिया गया हैं। दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान तथा आवागमन पर प्रतिबंध कराने का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सौंपा गया हैं। इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग का प्रभार कार्यपालन लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिविल सर्जन को प्रभार सौंपा गया हैं। 

इसी प्रकार प्रवेश सहित क्षेत्र की सेनिटाईजिंग व्यवस्था के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को, स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दवा, मॉस्क, पीपीई किट उपलब्ध कराने का प्रभार खंड चिकित्सा  को, घरों का एक्टिव सर्विलांस का प्रभार महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को, खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तथा पर्यवेक्षण अधिकारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए गूगल मैप तैयार करने का प्रभार जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी ई.जिला प्रबंधक, सीजी स्वान श्री एवं भू.अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक को सौंपा गया हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news