दुर्ग

नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी समस्याओं का सुविधाजनक तरीके से जल्द हल-गुरु रूद्र कुमार
20-Jul-2021 6:42 PM
नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी समस्याओं का सुविधाजनक तरीके से जल्द हल-गुरु रूद्र कुमार

पीएचई मंत्री  ने भिलाई 3 तहसील का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग 20 जुलाई ।
जिले में नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। नई तहसीलों के निर्माण से लोगों की तहसील मुख्यालय तक दूरी कम हो जाएगी। साथ ही राजस्व महकमे में काम का दबाव भी कम होगा और अधिकारियों के पास प्रकरणों को निपटाने के लिए अधिक समय मिल पाएगा। 

मंत्री श्री गुरु ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि नागरिकों को आवश्यक कार्यो के लिए न्यूनतम समय लगे, साथ ही कार्यालयों तक पहुंचने में उन्हें अधिक दूरी तय न करनी पड़े। राजस्व संबंधी सेवाएं बेहद अहम होती हैं और इनमें अतिरिक्त सुविधा दिए जाने से बड़े पैमाने पर नागरिकों को लाभ होता है क्योंकि नागरिकों की महत्वपूर्ण जरूरतों से संबंधित सुविधाएं राजस्व कार्यालयों से प्राप्त होती है। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं चाहे अधोसंरचना से संबंधित विषय हो या चाहे शुद्ध पेयजल से संबंधित विषय, नागरिकों द्वारा मिले फीडबैक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण विकास को आधार बनाकर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती आर्थिक शक्ति से शहर भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और सरकार के निर्णय का असर नजर आ रहा है। 

मंत्री श्री गुरु ने कहा कि कोविड की चुनौती बड़ी चुनौती है इसके लिए वैक्सीनेशन बेहद अहम है। मंत्री ने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाया है। आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी वैक्सीन लगाइए। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर से बचने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें। टीका जरूर लगाएं। मंत्री ने कहा कि आज भिलाई-3 के तहसील कार्यालय का भूमिपूजन हो रहा है हम तेजी से नागरिक सुविधाओं को इजाफा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। 

हम संकल्पबद्ध होकर चुनौतियों से निपट रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी पूरी तरह सजगता से रहते हुए लगातार बेहतर कार्य करें। उल्लेखनीय है कि भिलाई-3 की नवीन तहसील का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है इसकी लागत 71 लाख रुपये रखी गई है। इसे 5000 स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है। इस मौके पर भिलाई चरौदा निगम के सभापति श्री विजय जैन एवं प्रमुख जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त श्री कीर्तिमान राठौर तथा एसडीएम श्री बृजेश क्षत्री एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news