धमतरी

एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने का लिया संकल्प
20-Jul-2021 7:37 PM
एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर को  हरा-भरा रखने का  लिया संकल्प

भोथली विद्यालय में रासेयो-स्काउट गाइड ने किया पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 जुलाई। 
राष्ट्रीय सेवा योजना व भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कर पूरे परिसर को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। 

प्राचार्य संयोगिनी रामटेके व रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में व मंजूषा साहू जिला संगठन आयुक्त गाइड के विशेष सहयोग से नीम, करंज, अमरुद, जामुन, आवला, कटहल, मुनगा, आदि फलदार पौधे व फूलदार पौधे गुलमोहर, दशमत, गुलाब, मोगरा, गेंदा तुलसी आदि पौधों का रोपण किया तथा उसने उसके बड़े होते तक पानी देकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

पूर्व में लगाए गए पौधे आज बड़े बड़े वृक्ष का रूप धारण कर चारों ओर शुद्ध वायु व हरियाली छाया प्रदान कर रहे हैं। स्काउट गाइड व रासेयो स्वयंसेवक नियमित गतिविधियों के माध्यम से कटीले वृक्षों को साफ कर सुंदर फलदार छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया है। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ग्राम पंचायत भोथली ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। बाउंड्री वाल नहीं होने के बाद भी चारों और पौधा लगाकर वृक्ष लगाकर विद्यालय के खेल मैदान को सुरक्षित किया गया है।

इस रचनात्मक कार्य में जिला संगठन आयुक्त मंजूषा साहू, रेखा देहारी, स्वाति सोरी, रेणुका धु्रव, राकेश कुमार साहू, डोमन धु्रव, विनोद कुमार धु्रव  तथा स्वयंसेवक उपासना, डिलेश, लक्ष्मी, पायल, आमीन, पल्लवी, काजल, दीप्ति, लक्ष्मी, टीकेश्वरी, धारणा, चांदनी, लोकेश्वरी, मोनिका, चंद्रकला, छाया, कुमकुम, वामनी, श्रद्धा आदि ने बढ़-चढक़र सहयोग प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news