जशपुर

दीनदयाल कॉलोनी में अधूरी बाउंड्रीवाल
20-Jul-2021 8:08 PM
 दीनदयाल कॉलोनी में अधूरी बाउंड्रीवाल

   असामाजिक तत्वों से परेशानी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 20 जुलाई। अंबिकापुर रोड दीनदयाल आवासीय कॉलोनी को बने लगभग 3 साल हो चुके हैं, किंतु बाउंड्रीवाल आज भी अधूरी है। जिससे असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है।

अधूरी बाउंड्रीवाल छोडऩे के संबंध में आवासीय कॉलोनी के अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा ने उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आधी अधूरी बाउंड्रीवाल जमीन दलाल को लाभ पहुंचाने की पूरी मंशा दिखाई देती है। जबकि आवासीय कॉलोनी बनने से पूर्व ही जमीन का पूर्ण रूप से सीमांकन किया गया था। आवासीय कॉलोनी के आधिपत्य लेने के पूर्व ही कमियों को अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। संपदा अधिकारी से जब इस संबंध में शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा ठेकेदार का समय खत्म होने की बात कही जाती है। वहीं अधूरी बाउंड्रीवाल के संबंध में किसी प्रकार की दिलचस्पी अधिकारियों की दिखाई नहीं देती है।

आदर्श दीनदयाल आवासीय कॉलोनी के सचिव रविंद्र नाथ यादव ने कहा कि अधूरी बाउंड्रीवॉल, मकानों की आधी अधूरी स्थिति एवं अन्य समस्याओं को लेकर हमारे द्वारा गृह निर्माण मंडल के आयुक्त एवं संपदा अधिकारी को ज्ञापन एवं शिकायती पत्र भेजा गया है। यदि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो कॉलोनी के हितग्राही सडक़ों पर उतर कर धरना देने को मजबूर होंगे।

बाउंड्रीवॉल के संबंध में जब संपदा अधिकारी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए मेरे द्वारा निर्देशित कर दिया गया है, जो जल्द ही बना लिया जाएगा। वहीं एसडीओ श्री ध्रुव का कहना है, हमारे पास तक इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। यदि ऐसी बात है, तो बाउंड्रीवाल बननी चाहिए। आवासीय कॉलोनी के अंदर से होकर किसी भी प्रकार का रास्ता नहीं दिया जाएगा।

साइड इंजीनियर प्रजापति का कहना है, मेरे द्वारा संपदा अधिकारी को जानकारी दे दी गई हैं। मेरे द्वारा बाउंड्रीवॉल बनाने के जो प्रयास किए जाने थे, वह किए जा चुके हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही मैं कोई भी कार्य कर पाऊंगा, मुझे लिखित में इसका शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news