बलरामपुर

शीघ्रता से निराकरण के लिए बार व बेंच दोनों के बीच सामंजस्य अत्यंत जरूरी-आकांक्षा
20-Jul-2021 8:10 PM
शीघ्रता से निराकरण के लिए बार व बेंच दोनों  के बीच सामंजस्य अत्यंत जरूरी-आकांक्षा

   व्यवहार न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 20 जुलाई। व्यवहार न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश गुलापन राम यादव के स्थानांतरण होने के पश्चात राजपुर में नये न्यायाधीश के रूप में आकांक्षा बेक ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नव पदस्थ न्यायाधीश के आने के बाद अधिवक्ता संघ राजपुर द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में नव पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2  आकांक्षा बेक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस दौरान व्यवहार न्यायाधीश आकांक्षा बेक ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मामलों की सुनवाई और शीघ्रता से निराकरण के लिए बार बेंच दोनों के बीच सामंजस्य अत्यंत जरूरी है और आप सबों के सहयोग से ही न्याय निर्णयन के कार्य में सफलता मिलेगी। यहां काम करने और सीखने के पर्याप्त अवसर है। सबके सहयोग से सारे कार्य आसानी से होंगे।

संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने इस अवसर पर स्थानीय बार के द्वारा हर संभव सहयोग देने और पीडि़तों को न्याय के लिए त्वरित पहल करने की बात कही। अधिवक्ता सुदामा यादव और उमेश झा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुनील सिंह ने किया।

इस दौरान अधिवक्ता विपिन जयसवाल,जितेंद्र गुप्ता, रामनारायण जयसवाल, संजय पांडेय शंकर अग्रवाल,जन्मेजय पांडेय, अशोक बेक, सुनील चौबे, अजीत तिग्गा, विकास तिवारी व न्यायलयीन स्टाफ मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news