बलौदा बाजार

घंटों बिजली कटौती-लो वोल्टेज
20-Jul-2021 8:34 PM
घंटों बिजली कटौती-लो वोल्टेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 20 जुलाई। 
अंचल में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या जारी है। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज और बिजली की आंख-मिचौली की समस्या मार्च से आज तक से बनी हुई है, जिसे सुधारने बिजली अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बिजली अधिकारियों से लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से जल्द निजात दिलाने की मांग की है।

बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसींवा अंचल के लोग मार्च से बिजली की लो वोल्टेज और बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं। असमय बिजली नहीं होने के कारण घरों में पीने के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। बिजली की लगातार कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। यहां तक की बिजली की अनवरत कटौती से मोबाईल टॉवर से नेटवर्क फेल हो जा रहा है, जिससे लोगों को कॉलिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

इस समय बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, ऊपर से बिजली गुल होते ही मच्छर आतंक मचाना शुरू कर देता है। लो वोल्टेज से पानी पम्प नहीं चलने से लोगों को पीने के लिए पानी तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। यहां प्रति एक घर में लो वोल्टेज की शिकायते आम हैं। इस वजह से पंखे, कूलर भी सही ढंग से नहीं चलते, जिससे लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में सर्प/ बिच्छू जैसे जंतुओं से भी खतरा बढ़ रहा है, जो कि अंधेरे में और भी ज्यादा बढऩे की संभावना है।

इस संदर्भ में ‘छत्तीसगढ़’े संवाददाता ने सरसींवा विद्युत सब स्टेशन प्रभारी जे ई वाई के साहू से उनके मोबाईल पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि 132 केवी कोतरी सब स्टेशन से खराबी के कारण बिजली बार-बार गुल हो रही है और लो वोल्टेज की समस्या है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news