रायपुर

पेगासस जासूसी से राहुल को खतरा, एसपीजी सुरक्षा बहाल करे-विकास
20-Jul-2021 8:58 PM
पेगासस जासूसी से राहुल को खतरा, एसपीजी सुरक्षा बहाल करे-विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने पेगासस जासूसी मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस नाम के जिस स्पाईवेयर से राहुल गांधी एवं अन्य उनके करीबी 5 लोगों के फोन हैक किए जा रहे हैं, उससे राहुल गांधी को जान का खतरा है।

उन्होंने मोदी सरकार से कहा है कि वह इस संवेदनशील मामले में राहुल गांधी की सुरक्षा कड़ी करते हुए एसपीजी सुरक्षा की बहाली करे। विकास उपाध्याय ने इस जासूसी मामले में जिस तरह से कई महत्वपूर्ण लोगों के फोन हैक किए गए हैं, इसे लेकर इस बात की भी जाँच होनी चाहिए कि भारत सरकार ने यह सॉफ्टवेयर गुप्त रखकर स्वयं खरीदा तो नहीं है। इसलिए कि एनएसओ का कहना है कि इसे सिर्फ सरकारी एजेंसियों को ही बेचा जाता है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित उनके करीबी 5 लोगों का फोन हैक कर जासूसी किए जाने को उनके जान का खतरा बताया है। उन्होंने कहा इसराईल में निर्मित इस सॉफ्टवेयर के जरिये जिस तरह से राहुल गांधी के फोन हैक किए गए हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है, उनके सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल है और ऐसे समय में जब केन्द्र की मोदी सरकार ने गांधी परिवार को मिलने वाली एसपीजी सुरक्षा को बहुत पहले ही हटा दिया है।

उन्होंने इस जासूसी को भारत में सबसे बड़ा खतरा बताया है, जिसके जरिये किसी व्यक्ति का फोन हैक करके उनके गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि इस जासुसी के जरिये राहुल गांधी समेत उनके 5 सहयोगियों के फोन में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया गया है, जिसके जरिये फोन का रिमोट कन्ट्रोल अपने अधीन कर एक्सेस ट्रोजन की तरह उपयोग किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news