बस्तर

सडक़ों पर नक्सली, नाकाम प्रदेश सरकार -कौशिक
20-Jul-2021 9:07 PM
 सडक़ों पर नक्सली, नाकाम प्रदेश  सरकार -कौशिक

नेताप्रतिपक्ष ने की नक्सली हमले की निंदा, शहीद जवान को दी श्रद्धाजंलि

जगदलपुर, 20 जुलाई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बस्तर में नारायणपुर विधायक के यात्रा के दौरान हुए नक्सली हमले की घटना की कडी़ निंदा की है व साथ ही इस घटना में शहीद एक जवान को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

श्री कौशिक कहा कि प्रदेश की सरकार बस्तर में नक्सलवाद की समस्या से निपटने में पूरी तरह से नाकाम है।अब नक्सली जंगलों से सडक़ की ओर पहुँच रहे हंै और प्रदेश की सरकार के पास कोई मजबूत रणनीति नहीं है कि नक्सलियों को करारा जवाब दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में माओवाद के खिलाफ एक कारगर नीति बनाई गई है और निर्णायक लड़ाई की ओर हम अग्रसर है। प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब नक्सली समस्या पर अंकुश लगाने में सफल हुए थे लेकिन प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार सत्तासीन हुई है, नक्सली अब बस्तर संभागीय मुख्यालय के सीमा पर पहुंच कर उन्माद कर रहे हैं। जिसके कारण बस्तर के सभी जिलों में भय का वातावरण बना हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news