बीजापुर

डीए की मांग को ले फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
20-Jul-2021 9:11 PM
 डीए की मांग को ले फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 20 जुलाई। अपनी लंबित मांग महंगाई भत्ता व डीए को लेकर जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने यहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर मंगलवार को फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान व जिला संयोजक केडी राय के नेतृत्व में कर्मी जिला कार्यालय पहुंच अपनी लंबित मांग महंगाई भत्ता देने व डीए की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम देवेश ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व दिसम्बर 2020 में 14 सूत्रीय मांग को लेकर कलम रख मशाल उठा आंदोलन तीन चरण किया जा चुका हैं। केंद्र सरकार जनवरी 2020 का चार, जुलाई 2020 का तीन एवं जनवरी 2021 के चार प्रतिशत सहित कुल ग्यारह प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्णय लिया गया हैं। इसमें केंद्र के कर्मचारियों को कुल 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। जबकि राज्य के कर्मचारियों को बारह फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा हैं, जो न्यायोचित नहीं हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने शासकीय सेवकों ने दिन रात परिश्रम किया। वर्तमान में महंगाई काफी बढ़ गई हैं। जिसे देखते हुए फेडरेशन ने प्रदेश के शासकीय सेवकों व पेंशनरों को देय तारीख से सोलह फीसदी महंगाई भत्ता स्वीकृत करने की मांग सीएम से की गई है।

इस अवसर फेडरेशन आरडी झाड़ी, ईश्वर झाड़ी, तालण्डी नारायण, पुनेम सत्यम, डी सुबबैया सहित सभी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ, वन कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी संघ, छग शालेय शिक्षक संघ, पंचायत सचिव संघ, पटवारी संघ, कृषि संघ, अनियमित कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, लोक निर्माण विभाग संघ, वेटनरी संघ, पेंशनर कल्याण संघ, लिपिक संघ  तथा सहायक शिक्षक संघ ने फेडरेशन को अपना समर्थन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news