बस्तर

आईटीबीपी के शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
20-Jul-2021 9:13 PM
 आईटीबीपी के शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जुलाई। आज नक्सल हमले में शहीद आईटीबीपी के जवान को रक्षित केंद्र, नारायणपुर में सलामी दी गई। रक्षित केंद्र में आईजी बस्तर, डीआईजी कांकेर, नारायणपुर कलेक्टर-एसपी, आईटीबीपी के अफसर व नारायणपुर विधायक व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर से आईटीबीपी 45वीं वाहिनी की पार्टी आरओपी ड्यूटी हेतु रवाना हुए थे। अभियान के दौरान प्रात: लगभग 10 बजे कैम्प अमदई घाटी में डोंगर हिल्स की ओर जाने वाले मोड़ के पास नक्सलियों ने गोलीबारी की। इस हमले में आईटीबीपी का 1 जवान शिवकुमार मीणा शहीद एवं 1 सहा उप निरीक्षक घायल हो गये। घायल जवान का इलाज नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। विधायक चंदन कश्यप, नारायणपुर का ओरछा से कार्यक्रम पश्चात् सुरक्षित जिला मुख्यालय नारायणपुर पहुंच चुकें हैं।

 शहीद जवान शिवकुमार मीना के पार्थिव शरीर को रक्षित केंद्र, नारायणपुर में सलामी दी गई। शहीद की सलामी के दौरान  चंदन कश्यप (विधायक, नारायणपुर), सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका, नारायणपुर), प्रमोद नेलवाड़ (विधायक प्रतिनिधि),  सुंदरराज पी. (आईजी बस्तर), बालाजी राव (डीआईजी कांकेर), धर्मेश साहू (कलेक्टर, नारायणपुर), यू. उदय किरण (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), नीरज चंद्राकर, (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), पवन सिंह (कमांडेन्ट, 41बटालियन, आईटीबीपी), रोशन लाल शर्मा (डिप्टी कमांडेंट, 45बटालियन आईटीबीपी) और पदुम सिंह बग्गा (डिप्टी कमांडेंट, 53 बटालियन आइटीबीपी) सहित जिला के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित सैकड़ों जवान उपस्थित रहे। पुलिस लाईन, नारायणपुर में शहीद जवान को सलामी पश्चात् गृहग्राम कारोली, राजस्थान के लिए रवाना किया जाएगा। इलाके में लगातार सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news