कोण्डागांव

कलेक्टर ने जिले के सूदूर संवदेनशील क्षेत्रों का किया दौरा
20-Jul-2021 9:15 PM
कलेक्टर ने जिले के सूदूर संवदेनशील क्षेत्रों का किया दौरा

कोण्डागांव, 20 जुलाई। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सोमवार को नरवा विकास कार्यों व निर्माणाधीन स्कूलों के निरीक्षण हेतु सूदूर संवेदनशील क्षेत्रो में बसे नवागांव, बयानार, चिंगनार, भोंगापाल, चलका व कोनगुड़ का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने नवागांव में नरवा विकास योजनातंर्गत किये जा रहे कार्यों व निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होंने बयानार पहुंचकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार से बात करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करते हुए 6 महिनों में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्कूली भवन चलका, कोनगुड़ व भोंगापाल का भी निरीक्षण किया। उन्होने बयानार में पहुंच बाल सदंर्भ शिविर में आये कुपोषित बच्चों व उनके परिजनों से चर्चा कर डॉक्टरों व महिला बाल विकास विभाग के कर्मियों से बच्चों के सुपोषण हेतु किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में जानकारी ली। इस दौरान कुपोषित बच्चे की माता द्वारा चर्चा के दौरान विभाग द्वारा उबले अण्डे के वितरण व कोदो खिचड़ी वितरण के लिए प्रशासन का आभार जताया।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने बयानार पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर जर्जर कार्यालय को जल्द नवीन भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बयानार जाकर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छे कार्य हेतु उनकी सराहना भी की गई। इस दौरान मरीजों के परिजनों को वर्षा के बीच में पेड़ों के नीचे खड़े देख कलेक्टर ने सभी को वर्षा व आंधी के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए पेड़ों के नीचे ना खड़े होकर पास ही बने शेड में खड़े होने की सलाह दी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने भाटपाल, भोंगापाल, बडग़ई से बरडा तक जाने वाली 33 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन सडक़ का जायजा लेते हुएश् जल्द से जल्द मार्ग में निर्माण पूर्ण करने को कहा। कोनगुड़ में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को भी देखा व चिंगनार नाला में नरवा विकास हेतु किये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news