बस्तर

कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज स्टाफ को नौकरी से बाहर करने के संबंध बाफना ने कलेक्टर को लिखा पत्र
20-Jul-2021 9:31 PM
कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज स्टाफ को नौकरी से बाहर करने के संबंध बाफना ने कलेक्टर को लिखा पत्र

जगदलपुर, 20 जुलाई। प्रशासन के द्वारा बगैर नोटिस दिये ही कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज स्टाफ को नौकरी से बाहर करने के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मामलें में हस्ताक्षेप करने का मुद्दा उठाया है।

पूर्व विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पर विगत् मार्च-अप्रैल माह में स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिला महारानी अस्पताल जगदलपुर एवं मेडिकल कॉलेज, डिमरापाल के कोरोना वार्ड्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट नर्स स्टाफ की भर्ती की गई। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण की दर में मामूली सी गिरावट आई तो कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज को बगैर नोटिस दिए ही कार्य से पृथक कर दिया गया।

इतना ही नहीं, अस्पताल में कोविड मरीज के भर्ती होने से लेकर डिस्चार्ज होने तक कोरोना को हराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली इन सभी नर्सेज को सेवा में भर्ती होने के दिनांक से नौकरी से बेदखल करने के दिनांक तक एक भी माह के वेतन का भुगतान तक नहीं किया गया।

ज्ञात हो कि, पूर्व विधायक बाफना ने अन्य राज्यों में कोरोना संकट के बीच नियुक्त किये गए अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी नियमित करने या फिर उन सभी की सेवा अवधि को बढ़ाने जैसे फैसलों का हवाला दिया है एवं कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज को बगैर नोटिस के ही सेवा से पृथक करने के फैसले को निंदनीय बताया है।

और प्रशासन से वैध कारण बताते हुए यह स्पष्ट करने की मांग की है कि, जहां बस्तर जिलें में अभी भी पूरे प्रदेशभर के अन्य जिलों की तुलना में अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं एवं बस्तर संभाग सीमाएं जो ओडिशा, आंध्राप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से लगती है। और यह सभी राज्य जो कोरोना महामारी की दृष्टि से आज भी अतिसंवेदनशील बने हुए है और महामारी की तीसरी लहर भी इन्हीं राज्यों से बस्तर में आने की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया सकता है तो इस तरह की स्थिति में कोरोना वायरस से निपटने में फ्रंटलाईन वर्कर्स के तौर पर काम करने वाली इन नर्सेज को नौकरी से क्यों निकाला गया। इससे बेहतर होता कि, सभी कर्मियों की सेवा अवधि को बढ़ा दिया जाता है।

पूर्व विधायक बाफना ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि बस्तर जिले को कोरोना महामारी की चपेट से बाहर निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाली कॉन्ट्रेक्ट नर्सेज स्टाफ की समस्याओं को सुलझाते हुए उन्हें नौकरी से न निकालने, बल्कि उन सभी के सेवा काल को बढ़ाने एवं अब तक की गई सेवा का वेतन भुगतान करने जैसे मुद्दे का उचित हल निकालने का कष्ट करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news