बस्तर

फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांग का ज्ञापन
20-Jul-2021 9:33 PM
फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांग का ज्ञापन

जगदलपुर, 20 जुलाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभागीय पदाधिकारियों ने आज कलेक्टोरेट में जगदलपुर एसडीएम जीआर मरकाम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम लंबित 16 फीसदी महंगाई भत्ता के लिए एक सूत्रीय मांग की है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 12 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पिछले दो वर्ष से लंबित 5 फीसदी महंगाई भत्ता स्वीकृत करने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके लिए दिसंबर 2020 में कलम छोड़ मशाल उठा मुहिम के तहत फेडरेशन ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र में इस महंगाई भत्ते का भी जिक्र किया था। इसमें केंद्र के कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि प्रदेश में कर्मचारियों को मात्र 12 फीसदी हो दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 5000 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी विषय पर बस्तर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमे महंगाई भत्ता 17 फीसदी किए जाने की मांग की गई है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से यह ज्ञापन पूरे छत्तीसगढ़ में कलेक्टर और उच्चाधिकारियों को सौंपा गया।

फेडरेशन की ओर से कैलाश चौहान, आरडी तिवारी, गजेंद्र श्रीवास्तव, विजय सिंह, तर्जन गुप्ता, रविन्द्र नाथ विश्वास, बसंत जैन, विधु शेखर झा, देवदास कश्यप, हरीश पाठक, नितेश महंत, भारती गिरी, एसएन पाणिग्रही, अमित झा, धनंजय देवांगन, रजी वर्गीस, चंद्र प्रकाश देवांगन, जेएन जोशी, सुदामा श्रीवास्तव, एविन मांडवी, राजकुमार झा, बालमुकुंद रथ, एसएस कुरैशी, भेनेश श्रीवास्तव, टीपी पांडे, सेठिया, मनोज, राजेंद्र चौहान, राजेंद्र परगनिया, तुलसीराम ठाकुर, मोतीलाल वर्मा, दिनेश कुमार रैकवार, संजय यादव, मनोज लवाग, विजय विश्वास, दिपा मांझी, कविनाथ पांडे, दिनेश पांडे, जगदीश प्रसाद मौर्य, सुभाष पांडे, हरशचंद्र खोबरागड़े, जागेश्वर शर्मा (स्वास्थ्य), आशादान और घनश्याम यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news