बस्तर

उच्च परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए भी शिक्षक संवर्ग रहते हैं परेशान
20-Jul-2021 9:34 PM
उच्च परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए भी शिक्षक संवर्ग रहते हैं परेशान

समस्याओं को ले डीईओ को संयुक्त शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 20 जुलाई। बस्तर जिले में शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान को संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

 समस्याओं में मुख्य रूप से  शिक्षक एल बी संवर्ग को समयमान वेतनमान एवं वेटेज का लाभ देकर वेतन भुगतान करने हेतु आदेश जारी किया जाए, साथ ही शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची जारी करने सहित। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए परीक्षा में बैठने की अनुमति प्राप्त करने हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जावे अकारण ही शिक्षको को इसके लिए कार्यालयों का चक्कर लगाते देखा जाता है। विगत दो वर्षों से अनुमति आदेश जारी नहीं होने के कारण उच्च योग्यता होने के बाद भी सेवा पुस्तिका में इंद्राज नहीं हो पा रहा है। संघ के नेतावो ने  शिक्षक एलबी संवर्ग के लंबित मेडिकल बिलों का त्वरित निराकरण करने एवं मेडिकल बिल प्रस्तुत करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी किए जाने के लिए आग्रह किया। ताकि कर्मचारियों का मेडिकल बिल अनावश्यक लंबित न रहें। सके इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान जल्द ही इस सम्बंध ने आदेश जारी करने की बात कही।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी  प्रदेश सँयुक्त सचिव महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सिंह ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष,नीलम सोरी, ब्लॉक अध्यक्ष लोहण्डीगुड़ा धनसाय नाग, बस्तर रविन्द्र सिंह ठाकुर, जगदलपुर,अविनाश दास, तोकापाल हरदास सांडिल्य, सोसल मीडिया प्रभारी खेतीमल दीवान योवेश हरदाहे,हरेन्द्र सिंह ठाकुर,लच्छिन नाग, दिलेश्वर साहू,श्रीमती प्रवीणा पाल,राबिया कुरैशी, साइना जिलान, मोना जानी,ललिता चन्द्रा कश्यप, चेतेन्द्र प्रसाद पाणिग्रही, निलधर पाढे महेश बेस उवस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news