राजनांदगांव

डेढ़ साल बाद नमाज के लिए मिली छूट
21-Jul-2021 5:49 PM
डेढ़ साल बाद नमाज के लिए मिली छूट

ईद पर विशेष नमाज के लिए 50 को रही अनुमति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
कोरोना संक्रमण के बीच डेढ़ साल बाद मस्जिदों में चुनिंदा लोगों को ईद के खास मौके पर नमाज अता करने की छूट मिली। लिहाजा  बकरीद के मुबारक मौके पर 50 मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अता की। गुजरे डेढ़ साल से मस्जिदों में नमाज अता करने पर रोक थी। इसी तरह ईदगाह मैदान में भी नमाज अता करने पर प्रशासन की बंदिश थी। 

बकरीद के मौके पर मस्जिदों में चुनिंदा लोगों को ही नमाज अता करने के लिए प्रशासन ने रियायत दी थी। इससे पहले बकरीद के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्ला-ता-आला से दुआएं करते हुए मुल्क की अमन और शांति के लिए नमाज अता की। वैश्विक महामारी कोरोना की खात्मे के लिए दुआएं करते हुए मुस्लिम बंधुओं ने नमाज अता करते इंसानी जीवन को संकट से दूर करने की गुजारिश की। इस बीच बकरीद के मौके पर घरों में भी नमाज अता हुई। मस्जिदों में सीमित संख्या होने के कारण घरों में ही लोगों ने हाथ उठाकर दुआएं मांगी। 
बीते डेढ़ साल से मुस्लिम धर्मावलंबियों के त्यौहार पर भी कोरोना का कहर रहा। कोरोना की मार से घरों में दुआएं करते नमाज अता करने लोग मजबूर हुए। ईदगाह मैदान में गुजरे डेढ़ साल से सूना हो गया है। इस साल भी यही स्थिति रही। इस बीच गैर मुस्लिम वर्ग ने भी मुस्लिम बंधुओं को ईद की मुबारकबाद पेश की। घरों में दोपहर बाद दावत का सिलसिला रहा। बच्चों में खासतौर पर पर्व को लेकर उत्साह रहा। वहीं महिलाओं ने लजीज व्यंजन तैयार कर परिवार में खुशियां बांटी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news