दुर्ग

मिले कोरोना के 16 मरीज, बनाए गए 4 कंटेनमेंट जोन
21-Jul-2021 5:51 PM
मिले कोरोना के 16 मरीज, बनाए गए 4 कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन में राशन व किराना दुकानें बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई।
नगर निगम दुर्ग अंतर्गत वार्ड 39 डिपरा पारा कोरोना का हाट स्पाट बना हुआ है। इस क्षेत्र में कोरोना के 16 मरीज मिले हैं. निगम प्रशासन द्वारा 4 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। 

कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी राशन व किराना दुकान बंद करा दिया गया है, मगर कुछ ही दूरी पर संचालित शराब दुकान में क्षेत्र के लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है, जो कोरोना संक्रमण को फैला सकता है। रोजाना क्षेत्र में 100 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। एक ओर जहां पूरे जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। वहीं दूसरी ओर दुर्ग शहर के डिपरा पारा में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। यह सघन बस्ती है. करीब 1400 मकान यहां है। स्लम बस्ती होने के कारण ज्यादातर लोग छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं। कंटेनमेंट जोन बनने के कारण एक ओर जहां लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। दूसरी ओर कंटेनमेंट जोन बनाने लगाए गए अवरोधक को तोडक़र बाहर बेखौफ घूम फिर रहे हैं. इससे कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। वार्ड 39 के पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों के बढऩे से शास्त्री चौक, बुद्धेश्वर मंदिर, कुआं डिपरा पारा व मुकुंद भवन के पास बेरीकेट्स लगाए गए हैं।  इस क्षेत्र के राशन दुकान को बंद करा दिया गया है। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण बुधवार को दुर्ग के सभी सेंटरो में वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे। वैक्सीन उपलब्ध होने पर जानकारी दी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news