सुकमा

लॉकडाउन का उल्लंघन, 98 पर जुर्माना
21-Jul-2021 5:53 PM
लॉकडाउन का उल्लंघन, 98 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा,21 जुलाई।
जिले में कोविड निमयों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखने चौक-चौराहों में मैदानी अधिकारियों को तैनात किया गया है। नगर पालिका क्षेत्र सुकमा में सप्ताहिक बाजार दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। बावजूद इसके नगर पालिका क्षेत्र सुकमा में कोविड नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 98 लोगों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 10 हजार 80 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया।

प्रशासन आम जन से अपील करता है कि कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करे। टीकाकरण अवश्य करवाएं। अभी भी कोविड संक्रमण का खतरा टला नहीं है, थोड़ी सी लापरवाही जीवन के लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, मास्क लगाए, सैनिटाइजर का उपयोग करें और दूसरों को भी कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news