दन्तेवाड़ा

किसानों को फलदार पौधों से बगीचा बनाने प्रशिक्षण
21-Jul-2021 5:54 PM
किसानों को फलदार पौधों से  बगीचा बनाने प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेेली, 21 जुलाई।     
  जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स ने नैगमिक समाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण कृषको को लाभ पुंॅचाने के उदेश्य से फलदार पौधो से बगीचा निर्माण हेत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के साथ मिलनकर एनएमडीसी बचेली ने 20 ग्रामों में जैसे धुरली, भांसी, बड़े कमेली, पाढ़ापुर, बेनपाल, दुगेली, पीना बचेली में अधिक उपज वाले फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इससे किसानो के जीवन स्तर में विकास एवं आर्थिक लाभ होगा। जिला प्रशासन के बागवानी विभाग से फलदार पौधे प्रदान किया जायेगा तथा शेष फलदार पौधे एनएमडीसी बचेेली अपनी सीएसआर निधि से क्रय करेगी।  इस पहल का मुख्य उदेश्य कृषको के द्वारा आम, नारियल, अमरूद, पपीता, मुनगा आदि फलो के लिए बगीचा तैयार करना है। इस कार्य हेतु कृषको के लिए 20 प्रतिशत सत्र आयोजित किये गये। एनएमडीसी की सीएसआर टीम तथा बागवानी विभाग के विशेषज्ञनो ने 555 ग्रामीण कृषको का प्रशिक्षण आयेाजन मकर प्रशिक्षित किया। इसमे प्रशिक्षण के दौरान कृषको को मृदा तथा जल वायु परिस्थिति, पौधे के बीच रखे जाने वाली दूरी, मौसम की स्थिति, पीट गढ्डे कैसे तैयार करे। गढडे में डाली जाने वाली जैविक खाद की गुणवता और मात्रा एवं पौधे के विकास में सावधानी बरतने आदि प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के उपंरात कृषको केा फलदार पौधो का वितरण किया जाना है। कोविड 19 कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा आदेशित दिशा निर्देश का पालन करते हुए और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षुओ को एनएमडीसी द्वारा मास्क वितरित किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news