दुर्ग

स्पर्श, रिदम व परी का राज्य खिताब पर कब्जा
21-Jul-2021 5:55 PM
स्पर्श, रिदम व परी का राज्य खिताब पर कब्जा

चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जुलाई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही विविध आयु समूहों की ऑनलाइन राज्य स्तरीय  शतरंज  चयन स्पर्धा का समापन हुआ। इस स्पर्धा के सभी वर्गों से चयनित दो-दो खिलाड़ी 22 जुलाई से आयोजित राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ दुर्ग के ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की गई थी, जिसमें जूनियर ओपन, जूनियर गल्र्स एवं सीनियर  वूमेन चैंपियनशिप शामिल है।

यह प्रतियोगिता टोरनेलो फॉर्मेट पर स्वीस लीग पद्धति  से खेली गई, जिसमें खिलाडिय़ों ने लैपटॉप व कंप्यूटर का उपयोग किया। प्रतियोगिता में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित था। इस स्पर्धा में राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, गरियाबंद, दुर्ग एवं महासमुंद जिले से खिलाडिय़ों ने सहभागिता की थी। चयनित खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार है जूनियर वर्ग में प्रथम स्पर्श खंडेलवाल राजनांदगांव (5 अंक), द्वितीय प्रभमन सिंह मल्होत्रा कोरबा (4 अंक), जूनियर गल्र्स वर्ग में प्रथम परी तिवारी कोरबा (4 अंक), द्वितीय जसमन कौर कोरबा (3 अंक), सीनियर महिला वर्ग में प्रथम रिदम सिंघल रायपुर (4 अंक), द्वितीय प्राची यादव रायपुर (3 अंक)। उक्त स्पर्धा के मुख्य निर्णायक अलंकार भिवगड़े (इंटरनेशनल आर्बिटर) व उपमुख्य निर्णायक रविकुमार (फीडे आर्बिटर) थे। स्पर्धा के क्रियान्वयन में आर्बिटर पैनल के फीडे आर्बिटर रोहित यादव, टेक्निकल में अनीश अंसारी, आशुतोष साहू, जूम आर्बिटर में महेश दास, मयंक राकी तथा आर्गेनाइजिंग कमेटी के हेमन्त खुटे व सरोज वैष्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news